कोरोना महामारी में बढ़ रहा साइबर क्राइम का खतरा, संयुक्त राष्ट्र अधिकारी ने किया सावधान, दुर्भावनापूर्ण ईमेल में 600 प्रतिशत की वृद्धि

By भाषा | Published: May 23, 2020 05:25 PM2020-05-23T17:25:04+5:302020-05-23T17:25:04+5:30

संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी ने सावधान करते हुए कहा है कि कोरोना महामारी के दौरान साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहा है। और दुर्भावनापूर्ण ईमेल में 600 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। दुनिया भर में स्वास्थ्य संगठनों और चिकित्सा अनुसंधान केंद्रों के खिलाफ (साइबर) हमलों की चिंताजनक खबरें भी आई हैं।

UN official Said be careful during coronavirus epidemic cyber crime rising | कोरोना महामारी में बढ़ रहा साइबर क्राइम का खतरा, संयुक्त राष्ट्र अधिकारी ने किया सावधान, दुर्भावनापूर्ण ईमेल में 600 प्रतिशत की वृद्धि

अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ के अनुसार लगभग 90 देश अब भी साइबर सुरक्षा सुनिश्चित करने के शुरुआती चरणों में हैं। (Photo-social media)

Highlightsसंयुक्त राष्ट्र के निरस्त्रीकरण मामले की प्रमुख ने शुक्रवार को सावधान किया कि कोविड-19 महामारी के दौरान साइबर अपराध बढ़ रहा है।कोरोना वायरस संकट दुनिया को और अधिक तकनीकी नवाचार और ऑनलाइन सहयोग की ओर ले जा रहा है।

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र के निरस्त्रीकरण मामले की प्रमुख ने शुक्रवार को सावधान किया कि कोविड-19 महामारी के दौरान साइबर अपराध बढ़ रहा है और दुर्भावनापूर्ण ईमेल में 600 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इजुमी नाकामित्सु ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक अनौपचारिक बैठक में कहा कि कोरोना वायरस संकट दुनिया को और अधिक तकनीकी नवाचार और ऑनलाइन सहयोग की ओर ले जा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया भर में स्वास्थ्य संगठनों और चिकित्सा अनुसंधान केंद्रों के खिलाफ (साइबर) हमलों की चिंताजनक खबरें भी आई हैं।’’ नाकामित्सु ने कहा कि डिजिटल निर्भरता बढ़ने से साइबर हमले की आशंका बढ़ गई है और यह अनुमान है कि इस तरह का एक हमला हर 39 सेकंड पर होता है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ के अनुसार लगभग 90 देश अब भी साइबर सुरक्षा सुनिश्चित करने के शुरुआती चरणों में हैं। नाकामित्सु ने कहा कि सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के दुरुपयोग का खतरा बहुत बड़ा है।

उन्होंने इस खतरे से निपटने के लिए संयुक्त राष्ट्र की कुछ वैश्विक प्रगति की ओर इशारा करते हुए कहा कि कुछ अच्छी खबरें भी हैं। सरकारी विशेषज्ञों के एक समूह ने इस तरह के खतरों से निपटने के लिए इस तरह की तकनीक के उपयोग में जिम्मेदार व्यवहार के 11 स्वैच्छिक गैर-बाध्यकारी मानदंड तैयार किए हैं। एस्तोनिया के प्रधानमंत्री जायरी रातास ने कहा कि सुरक्षित और कामकाजी साइबर स्पेस की जरूरत पहले से कहीं अधिक है।

एस्तोनिया के पास फिलहाल सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता है और उसने ही शुक्रवार की बैठक का आयोजन किया था। उन्होंने विशेष रूप से महामारी के दौरान अस्पतालों, चिकित्सा अनुसंधान केंद्रों और अन्य संगठनों को लक्षित करके किये जाने वाले साइबर हमले की निंदा की। रातास ने कहा, ‘‘ऐसे हमले अस्वीकार्य हैं।’’ 

Web Title: UN official Said be careful during coronavirus epidemic cyber crime rising

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे