यूएन की सलाहकार महिला पत्रकार के साथ दिल्ली में उबर ड्राइवर ने की बदसलूकी, पुलिस नहीं दर्ज कर रही केस 

By पल्लवी कुमारी | Published: September 12, 2019 04:23 PM2019-09-12T16:23:36+5:302019-09-12T16:23:36+5:30

महिला पत्रकार अनुसुईया बासु यूएन की सलाहकार हैं। उन्होंने कहा है कि इस मामले पर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने से मना कर दिया है। महिला पत्रकार ने कहा है कि दिल्ली पुलिस ने ट्वीट के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

UN consultant assaulted by Uber driver, Delhi Police refuses to file complaint | यूएन की सलाहकार महिला पत्रकार के साथ दिल्ली में उबर ड्राइवर ने की बदसलूकी, पुलिस नहीं दर्ज कर रही केस 

यूएन की सलाहकार महिला पत्रकार के साथ दिल्ली में उबर ड्राइवर ने की बदसलूकी, पुलिस नहीं दर्ज कर रही केस 

Highlightsअनुसुईया बासु का आरोप है कि पुलिस इस मामले में केस दर्ज करने से मना कर रही है। अनुसुईया बासु के मुताबिक, कैब ड्राइवर मणिपुर का था।

यूएन की सलाहकार महिला पत्रकार अनुसुईया बासु ने आरोप लगाया है कि ऊबर टैक्सी के ड्राइवर ने उनके साथ बदसलूकी की है। महिला पत्रकार यूएन की कंसल्टेंट हैं। अनुसुईया बासु का कहना है कि जब वो दिल्ली में अपने साथी के साथ ग्रेटर नोएडा से लाजपत नगर जा रही थीं तो ड्राइवर ने उनके उपर नस्लीय टिप्पणी और बदसलूकी की। अनुसुईया बासु उस वक्त एनसीसीडी की कॉन्फ्रेंस से वापस लौट रही थीं। जो ग्रेटर नोएडा में 10 सितंबर को आयोजित किया गया था।

 अनुसुईया बासु के मुताबिक, कैब ड्राइवर मणिपुर का था। ट्रैवलिंग के दौरान जब महिला यात्री का साथी किसी से फोन पर बात कर रहा तो ड्राइवर ने उनके बारे में आपत्तिजनक नस्लीय टिप्पणी शुरू कर दी। इस दौरान उसने बासु को लेकर भी टिप्पणी करनी शुरू कर दी। 

ड्राइवर का जब अनुसुईया बासु ने विरोध किया और घर के पास के मेट्रो स्टेशन पर रोकने के लिए कहा। लेकिन ड्राइवर ने कार नहीं रोकी और बदतमीजी करने लगा। अनुसुईया बासु ने कहा, ''ड्राइवर ने मुझसे पूछा कि क्या आप बंगाली हैं तो मैंने कहा-हां, तो ड्राइवर कहता है कि मेरा तो दिन ही खराब हो गया है बंगाली से मिलने के बाद। ये सुनकर मैं हैरान हो गया।''

महिला ने यह भी कहा, दिल्ली-नोएडा एक्सप्रेस पर ड्राइवर ने गुस्से में कार रोककर हमें जबरन उतरने को कहा। अनुसुईया बासु का आरोप है कि पुलिस इस मामले में केस दर्ज करने से मना कर रही है। 

Web Title: UN consultant assaulted by Uber driver, Delhi Police refuses to file complaint

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे