Umesh Kolhe Murder: राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने उमेश कोल्हे हत्याकांड मामले में कोर्ट में चार्जशीट दायर की

By सत्या द्विवेदी | Published: December 16, 2022 06:14 PM2022-12-16T18:14:15+5:302022-12-16T18:15:52+5:30

अमरावती के फार्मासिस्ट उमेश कोल्हे हत्याकांड में एनआईए ने मुंबई स्पेशल कोर्ट में 11 गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की।

Umesh Kolhe Murder: National Investigation Agency filed a charge sheet today in the Special Court | Umesh Kolhe Murder: राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने उमेश कोल्हे हत्याकांड मामले में कोर्ट में चार्जशीट दायर की

Umesh Kolhe Murder: राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने उमेश कोल्हे हत्याकांड मामले में कोर्ट में चार्जशीट दायर की

Highlightsराष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आरोपियों के खिलाफ गुरुवार स्पेशल कोर्ट में दायर की चार्जशीटकेमिस्ट उमेश कोल्हे की 21 जून को की गई थी हत्या2 जुलाई से जांच में जुटी थी एनआईए

नई दिल्ली: अमरावती फार्मासिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) मुंबई NIA कोर्ट में चार्जशीट दायर की। इससे पहले एनआईए ने हत्याकांड में आरोपी और 2 लाख रुपये के इनामी शाइम अहमद को गिरफ्तार किया था। स्पेशल कोर्ट ने सितंबर में एनआईए को चार्जशीट दाखिल करने के लिए 90 दिनों का समय दिया था। 

54 वर्षीय केमिस्ट उमेश प्रहलादराव कोल्हे की 21 जून 2022 को हत्या कर दी गई थी। उमेश हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर दिया था। कोल्हे ने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने पर नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया ग्रुप्स में एक पोस्ट शेयर कर दिया था। जिसके बाद आरोपी यूसुफ खान ने उमेश कोल्हे की हत्या की साजिश रची और बाकी आरोपियों के साथ मिलकर इसे अंजाम दिया।

शुरुआती तौर पर अमरावती जिले के सिटी कोतवाली थाने में 22 जून को मामला दर्ज किया गया था। थोड़े दिनों बाद 2 जुलाई को इस केस को  राष्ट्रीय जांच एजेंसी को ट्रांसफर कर दिया गया।  इस मामले में कई सीसीटीवी फुटेज सामने आए थे। जिसमें आरोपी कोल्हे की हत्या करते नजर आ रहे थे।  इसके आधार पर ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की गई। 23 जून से 11 अगस्त तक  शाइम अहमद सहित 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, शाइम घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। एनआईए ने उसे सितंबर महीने में मुंबई से गिरफ्तार किया था।

बता दें अमरावती में आतिब और शाहरुख नाम के हमलावरों ने उमेश पर चाकू से हमला कर उनकी हत्या कर दी थी। इसके पीछे इरफान खान नाम के शख्स को मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। आरोप है कि इरफान ने मौलाना मुदस्सिर अहमद से उमेश की रेकी करवाई फिर हत्या के लिए चार मजदूर  शाहरुख पठान, अब्दुल तौफीक, शोएब खान और आतिब रशीद को चुना। 21 जून की रात आतिब और शाहरुख ने उमेश की हत्या कर दी।

Web Title: Umesh Kolhe Murder: National Investigation Agency filed a charge sheet today in the Special Court

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे