Ujjain: पत्नी ने कांग्रेस के पूर्व पार्षद और पति हाजी कलीम खान को सर में मारी गोली?, वजह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 11, 2024 10:47 AM2024-10-11T10:47:25+5:302024-10-11T10:48:24+5:30

Ujjain: अधिकारी ने बताया कि नीलगंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत वजीर पार्क कॉलोनी में सुबह पांच बजे हाजी कलीम खान उर्फ ​​गुड्डू (60 वर्ष) को उनके घर पर सिर में गोली मार दी गई।

Ujjain Wife shot former Congress councilor and husband Haji Kalim Khan alias Guddu in head reason | Ujjain: पत्नी ने कांग्रेस के पूर्व पार्षद और पति हाजी कलीम खान को सर में मारी गोली?, वजह

सांकेतिक फोटो

Highlightsपुलिस ने पत्नी को हिरासत में ले लिया है।शुरुआती जांच से पता चलता है।खान की हत्या का प्रयास भी किया गया था।

Ujjain: मध्य प्रदेश के उज्जैन में शुक्रवार सुबह कांग्रेस के एक पूर्व पार्षद की उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद पुलिस ने उनकी पत्नी को हिरासत में ले लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि नीलगंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत वजीर पार्क कॉलोनी में सुबह पांच बजे हाजी कलीम खान उर्फ ​​गुड्डू (60 वर्ष) को उनके घर पर सिर में गोली मार दी गई।

अधिकारी के मुताबिक, पुलिस ने उनकी पत्नी को हिरासत में ले लिया है। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि पारिवारिक जमीन विवाद के चलते हत्या की गई। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले खान की हत्या का प्रयास भी किया गया था।

Web Title: Ujjain Wife shot former Congress councilor and husband Haji Kalim Khan alias Guddu in head reason

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे