उज्जैन: होटल में घुसकर श्रद्धालुओं को लूटने वाले तीनों बदमाशों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

By बृजेश परमार | Published: March 21, 2023 08:27 PM2023-03-21T20:27:16+5:302023-03-21T20:27:16+5:30

उज्जैन पुलिस टीम ने उन्हे बड़नगर रोड़ स्थित धरमबडला क्षेत्र में घेराबंदी कर पकड़ा है। उनसे एक कार, लूटे गए सोने के गहने एवं 18 हजार रूपए नकदी जप्त किए हैं।

Ujjain: The three miscreants who entered the hotel and looted the devotees were caught by the police | उज्जैन: होटल में घुसकर श्रद्धालुओं को लूटने वाले तीनों बदमाशों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

उज्जैन: होटल में घुसकर श्रद्धालुओं को लूटने वाले तीनों बदमाशों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

उज्जैन: इंदौरगेट क्षेत्र की होटल में घुसकर पिस्टल एवं चाकू की नोक पर दिल्ली एवं विदिशा के श्रद्धालुओं के साथ लूटपाट करने वाले तीनों बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया। एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल के अनुसार तीनों आरोपी इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र के निवासी हैं,आदतन अपराधी हैं। उज्जैन पुलिस टीम ने उन्हे बड़नगर रोड़ स्थित धरमबडला क्षेत्र में घेराबंदी कर पकड़ा है। उनसे एक कार, लूटे गए सोने के गहने एवं 18 हजार रूपए नकदी जप्त किए हैं।

महाकाल थाना अंतर्गत इंदौर गेट स्थित  होटल में रविवार तडके तीन बदमाशों ने घुसकर लूट की वारदात की थी। आरोपियों ने होटल मैनेजर कुंदन के हाथ बांधकर उसे महाकाल दर्शन करने आए श्रद्धालुओं के रूम तक लेजाकर रूम सर्विस के नाम पर रूम खुलवाकर लूट को अंजाम दिया था। आरोपियों ने होटल के रूम नंबर 205 में ठहरे विदिशा निवासी चंद्रेश उनकी पत्नी पूजा और एक अन्य रिश्तेदार सोने की चेन, टॉप्स ,अंगूठी एवं 10 हजार रूपए एवं रूम नंबर 101 में ठहरे हुए दिल्ली निवासी सुनील कुमार और उनकी बेटी शिवांगी से सोने की चेन, कान की बाली और 9 हजार रुपए नकद लूट लिए थे। 

होटल कर्मचारी कुंदन को भीतर धकेलकर होटल का मेन गेट बंद कर आरोपी भाग गए थे। एसएसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने पत्रकार वार्ता में बताया कि वारदात के उपरांत क्राइम ब्रांच,साइबरसेल तथा महाकाल थाना पुलिस कीअलग-अलग टीमें बनाकर आरोपियों की खोजबीन शुरू की गई थी। इस दौरान एक संदिग्ध कार को ट्रेस किया गया था। मंगलवार सुबह खबर मिली थी कि उज्जैन के बड़नगर रोड़ स्थित धरम बडला की तरफ वही कार खड़ी है,जिसकी पुलिस को तलाश है। 

पुलिस की घेराबंदी के दौरान आरोपी भागने लगे थे इसी में वे चोंटिल हो गए और पकडे गए । चोंटिल आरोपियों को  जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार करवाया गया है। आरोपियों से  एक चाकु व पिस्टल (नकली) तथा सोने जैसी एक चैन व अंगुठी, चांदी का ब्रेसलेट, घटना में प्रयुक्त कार एवम् नगदी 18 हजार रू बरामद किये गये है। तीनों आरोपीयों को न्यायालय पुलिस रिमाण्ड हेतु पेश किया जाकर शेष जेवरों की जप्ती की जावेगी। 

तीनों गिरफ्तार आरोपी इंदौर के खजराना थाना  क्षेत्र के निवासी हैं। इनमें एहसान उर्फ भय्यू पिता अनवर 31 वर्ष निवासी तंजीम नगर के विरूद्ध इंदौर शहर एवं भोपाल में कुल 31 अपराध पंजीबद्ध हैं। आरिफ पिता अब्दुल हमीद 33 वर्ष निवासी हीना कालोनी पर कुल 27 प्रकरण दर्ज हैं दो बार रासुका भी लग चुकी हैं। तोफिक पिता शब्बीर 24 वर्ष निवासी गांधीग्राम कालोनी पर कुल 17 प्रकरण दर्ज हैं।  

Web Title: Ujjain: The three miscreants who entered the hotel and looted the devotees were caught by the police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे