Ujjain: 2 साल से फरार 60000 के इनामी बदमाश सलमान लाल अरेस्ट?, हवाला से 2 करोड़ रुपये दुबई भेजने का मामला

By बृजेश परमार | Updated: February 16, 2025 20:52 IST2025-02-16T20:42:29+5:302025-02-16T20:52:01+5:30

Ujjain: फरार इनामी सलमान लाला होना सामने आया था। उसके पास से 25 लाख कीमत की एमडी बरामद हुई थी।

Ujjain Criminal Salman Lal absconding 2 years bounty Rs 60000 arrested Case sending Rs 2 crore Dubai through hawala madhya pradesh police | Ujjain: 2 साल से फरार 60000 के इनामी बदमाश सलमान लाल अरेस्ट?, हवाला से 2 करोड़ रुपये दुबई भेजने का मामला

सांकेतिक फोटो

Highlights2 साल तक दुबई में फरारी काटना कबूल किया था।दुबई में 3 करोड़ का फ्लैट खरीदा है।हवाला के माध्यम से रुपये भेजने वाले की तलाश शुरू की थी।

Ujjain: मादक पदार्थ के साथ 15 दिन पहले गिरफ्त में आया 2 साल से फरार 60 हजार के इनामी बदमाश सलमान लाल को फरारी के दौरान हवाला के माध्यम से 2 करोड़ रुपये दुबई पहुंचने वाले साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जायेगा। नागदा थाना प्रभारी अमृतलाल गवरी ने बताया कि राजस्थान और मध्य प्रदेश पुलिस का वांटेंड नागदा की राजीव कालोनी में रहने वाला सलमान लाला 2 साल से फरार था। उसकी गिरफ्तारी पर 60 हजार का इनाम घोषित किया गया था। 30 जनवरी की रात मादक पदार्थ तस्करी के मामले में पुलिस ने चंबल नदी की पुलिया पर घेराबंदी कर बिना नम्बर की कार को पकड़ा गया था। जिसमें फरार इनामी सलमान लाला होना सामने आया था। उसके पास से 25 लाख कीमत की एमडी बरामद हुई थी।

पूछताछ में उसने 2 साल तक दुबई में फरारी काटना कबूल किया था और बताया था कि हवाला के माध्यम से रूपये मंगवाकर  दुबई में 3 करोड़ का फ्लैट खरीदा है। दुबई जाने के लिये फर्जी पासपोर्ट भी झाबुआ के थांदला से बनवाया था। पुलिस ने मादक पदार्थ का प्रकरण दर्ज कर उसके फरारी के दौरान मदद करने और हवाला के माध्यम से रुपये भेजने वाले की तलाश शुरू की थी।

जिसमें रविवार को नागदा-बिरलाग्राम पुलिस ने भद्रकाली मंदिर चौराहा से मंदसौर के रहने वाले प्रमोद पिता शीतलप्रसाद ककनानी 55 वर्ष को गिरफ्तार किया। प्रमोद ने शाहरूख के द्वारा दिये 2 करोड़ रूपये हवाला के माध्यम से सलमान को दुबई पहुंचाने में मदद की थी।

थाना प्रभारी गवरी के अनुसार सोमवार को प्रमोद ककनानी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जायेगा। फिलहाल उसके पास से एक बेग बरामद किया गया है। जिसमें  10 का आधा नोट फटा हुआ मिला है। वहीं हवाला कारोबार से जुड़े ग्रुप मेम्बर्स और कोडिंग शब्दावली में की गई चैटिंग मोबाइल पर मिली है।

दुबई प्रॉपर्टी के दस्तावेज हाथ लगे

जानकारी सामने आ रही है कि पुलिस को अनुसंधान के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी। थाना नागदा पुलिस द्वारा भद्रकाली मंदिर चौराहा तथा राजस्थानी चौराहे पर संदिग्ध की घड़पकड़ करने के लिये फोर्स को तैनात किया था जिस पर संदिग्ध भद्रकाली चौराहे पर दिखा, फोर्स द्वारा घेराबंदी कर संदिग्ध को पकड़कर उसका नाम पता पुछते उसने अपना नाम प्रमोद ककनानी पिता शितल प्रसाद ककनानी उम्र 55 साल निवासी जैन कॉलोनी दशरथ नगर मंदसौर का होना बताया जिसके पास एक काले रंग का बैग मिला।

जिसमें थाना हाजा के गुण्डे सलमान लाला से संबंधित दुबई (सयुक्त अरब अमीरात) की प्रापर्टी AED 2308778 (भारतीय रुपया 5,44,87,160/-) तथा सलमान के पासपोर्ट से संबंधित दस्तावेज एवं एक 10 रुपये का आधा टुकड़ा मिला आरोपी से प्राथमिक पुछताछ पर सलमान को उसके दोस्त शाहरुख खान निवासी देवलजी राजस्थान के द्वारा दिए गये करीब 02 करोड़ रुपये दुबई में हवाला के  माध्यम से पहुंचाना स्वीकार किया।

आरोपी से जप्त मोबाईल मे वाट्सअप मे PRMD JI ग्रुप मे 10 रुपये का आधा नोट व 01 पूरा नोट तथा ग्रुप मेम्बर्स के बीच हवाला रुपयो से संबंधित विभिन्न नम्बर 9352412075, 9024292671, 7878578903 +243978594119, 9770143926, 9111759979 तथा ग्रुप PRAMOD JI PT में कोडिंग शब्दावली में चेटिंग होना पाई गई है। गिरफ्तार आरोपी से व्हाट्सएप चेटिंग के संबंध मे पुछताछ एंव सलमान लाला से संबंधित अन्य पुछताछ जारी हैं।

Web Title: Ujjain Criminal Salman Lal absconding 2 years bounty Rs 60000 arrested Case sending Rs 2 crore Dubai through hawala madhya pradesh police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे