उज्जैनः कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल का पुत्र करण रेप केस में 6 माह से फरार, आरोपी के छोटे भाई से पूछताछ, पलासिया थाने पहुंचे एमएलए 

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: October 19, 2021 09:20 PM2021-10-19T21:20:14+5:302021-10-19T21:21:29+5:30

नाटकीय घटनाक्रम के तहत उज्जैन के बड़नगर क्षेत्र के कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल इंदौर के महिला थाने से सटे पलासिया थाने पहुंच गए और अफसरों से बंद कमरे में चर्चा की।

Ujjain Congress MLA Murli Morwal's son rape case 6 months interrogating younger brother accused MLA reached Palasia police station | उज्जैनः कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल का पुत्र करण रेप केस में 6 माह से फरार, आरोपी के छोटे भाई से पूछताछ, पलासिया थाने पहुंचे एमएलए 

विधायक के 30 वर्षीय बेटे ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। 

Highlightsफरार बेटे करण को जल्द ही पुलिस के सामने पेश करेंगे।गिरफ्तारी पर इनाम की रकम 5,000 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये कर दी गई है।करण के खिलाफ इंदौर के महिला थाने में दो अप्रैल को दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था।

इंदौरः मध्य प्रदेश में एक महिला नेता से कथित दुष्कर्म के मामले में उज्जैन जिले के कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल के पिछले छह महीने से फरार बेटे करण की तलाश कर रही पुलिस ने मंगलवार को आरोपी के छोटे भाई से पूछताछ की।

 

इंदौर के महिला पुलिस थाने की प्रभारी ज्योति शर्मा ने बताया, ‘‘हमने बलात्कार के आरोपी करण मोरवाल (30) की तलाश में मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को एक स्थान पर दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिला।’’ शर्मा ने बताया कि करण के नहीं मिलने पर छोटे भाई शिवम को महिला पुलिस थाने लाकर पूछताछ की गई क्योंकि जांचकर्ताओं को लगता है कि उसे पता है कि बलात्कार का आरोपी कहां छिपा है।

अपने छोटे बेटे शिवम से पुलिस की पूछताछ के बीच नाटकीय घटनाक्रम के तहत उज्जैन के बड़नगर क्षेत्र के कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल इंदौर के महिला थाने से सटे पलासिया थाने पहुंच गए और अफसरों से बंद कमरे में चर्चा की। चर्चा के बाद विधायक जैसे ही पलासिया पुलिस थाने से बाहर निकले, मीडिया ने उनसे उनके बड़े बेटे करण के छह महीने से फरार चलने के बारे में सवाल किए।

हालांकि, वह सिर्फ इतना कहकर थाने से तुरंत रवाना हो गए कि उन्हें मीडिया के सामने अपना पक्ष नहीं रखना है। कांग्रेस विधायक के थाने पहुंचकर पुलिस अफसरों से चर्चा के बारे में पूछे जाने पर महिला थाना प्रभारी शर्मा ने कहा, ‘‘विधायक ने हमें आश्वस्त किया है कि वह अपने फरार बेटे करण को जल्द ही पुलिस के सामने पेश करेंगे।’’

महिला थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि बलात्कार के आरोपी करण की गिरफ्तारी पर इनाम की रकम 5,000 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि करण के खिलाफ इंदौर के महिला थाने में दो अप्रैल को दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था। अधिकारियों के मुताबिक मामला दर्ज कराने वाली महिला नेता का आरोप है कि विधायक के 30 वर्षीय बेटे ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। 

Web Title: Ujjain Congress MLA Murli Morwal's son rape case 6 months interrogating younger brother accused MLA reached Palasia police station

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे