Udham Singh Nagar: 7-12 वर्ष के 3 छात्रों ने 4 वर्षीय छात्रा को पीटा, निजी अंग में दर्द, दुष्कर्म का प्रयास, प्रभारी प्रधानाध्यापिका निलंबित और हेड मास्टर का तबादला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 8, 2024 05:18 PM2024-09-08T17:18:10+5:302024-09-08T17:18:47+5:30

बेसिक शिक्षा अधिकारी हरेंद्र मिश्रा ने रविवार को बताया कि बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास के मामले में प्रधानाध्यापिका और हेड मास्टर की लापरवाही सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई है।

Udham Singh Nagar 3 students aged 7 to 12 years beat up 4 year old girl caused pain private parts attempted rape headmistress in-charge suspended head master transfer | Udham Singh Nagar: 7-12 वर्ष के 3 छात्रों ने 4 वर्षीय छात्रा को पीटा, निजी अंग में दर्द, दुष्कर्म का प्रयास, प्रभारी प्रधानाध्यापिका निलंबित और हेड मास्टर का तबादला

सांकेतिक फोटो

Highlightsघटना तीन सितंबर की है। नाबालिग छात्रों को हिरासत में ले लिया था। लड़कों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई।

रुद्रपुरः उत्तराखंड में उधमसिंह नगर जिले के सितारगंज में एक प्राइमरी स्कूल में चार वर्षीय छात्रा से कथित दुष्कर्म के प्रयास के मामले में शिक्षा विभाग ने स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया है और हेड मास्टर का तबादला कर दिया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी हरेंद्र मिश्रा ने रविवार को बताया कि बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास के मामले में प्रधानाध्यापिका और हेड मास्टर की लापरवाही सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई है।

घटना तीन सितंबर की है। बच्ची की मां ने सितारगंज पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह रोज की तरह सुबह आठ बजे अपनी बेटी को स्कूल छोड़कर आई थी, लेकिन लगभग तीन घंटे बाद बच्ची रोते हुए घर वापस आ गई और उसने बताया कि उसी के स्कूल में पढ़ने वाले सात से 12 वर्ष के तीन छात्रों ने स्कूल में उसकी पिटाई की और यह भी बताया कि उसके निजी अंग में बहुत दर्द हो रहा है।

शिकायत के अनुसार, जब मां ने बच्ची से घटना के बारे में और पूछताछ की तो उसे पता चला कि उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास हुआ है, जिसके बाद उसने तीनों नाबालिग लड़कों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए नाबालिग छात्रों को हिरासत में ले लिया था। 

Web Title: Udham Singh Nagar 3 students aged 7 to 12 years beat up 4 year old girl caused pain private parts attempted rape headmistress in-charge suspended head master transfer

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे