उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में दो मजदूरों ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

By भाषा | Published: June 19, 2020 12:03 PM2020-06-19T12:03:37+5:302020-06-19T12:06:56+5:30

हाल के दिनों में लॉकडाउन में बेरोजगार हुए लोगों ने आत्महत्या की है. मजदूरों को आत्महत्या के खबर विभिन्न राज्यों से मिल रही है.

Two workers committed suicide by hanging themselves in Banda district of Uttar Pradesh | उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में दो मजदूरों ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

पिछले कुछ दिनों से प्रवासी मजदूरों के आत्महत्या की खबरें आ रही हैं (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsबांदा में कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के पुणे शहर से लौटे एक मजदूर ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थीपिछले हफ्ते बलिया में उत्तराखंड से लौटे एक प्रवासी मजदूर ने कथित तौर पर आर्थिक तंगी के चलते फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में अलग अलग घटनाओं में दो मजदूरों ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। पहली घटना में अतर्रा थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रवींद्र तिवारी ने शुक्रवार को बताया कि क्षेत्र के महोतरा गांव में राजमिस्त्री (भवन निर्माण) का काम करने वाले बृज राघव यादव (36) ने अपने घर के खपरैल में लगी लकड़ी से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।

बृज राघव के पिता भाईलाल के हवाले से पुलिस ने बताया कि दो माह से कोई काम न मिलने से वह काफी परेशान था और घर खर्च को लेकर अक्सर पत्नी से झगड़ा होता था, इसी से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली। दूसरी घटना के बारे में बिसंडा थाना की ओरन पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक (एसआई) सुल्तान सिंह ने बताया कि तेंदुरा में महेश्वरी रैदास के बेटे रज्जू (21) ने छत में पंखे की हुक से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह 25 दिन पूर्व गुजरात के वापी शहर से गांव लौटा था। पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है । 

महाराष्ट्र: रोजगार छिनने के कारण नाई ने की आत्महत्या

महाराष्ट्र में कुछ दिन पहले 35 वर्षीय जिस नाई ने कथित तौर पर आत्महत्या करने के उद्देश्य से जहर खाया था, सांगली में बृहस्पतिवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। कवठे महांकाल तहसील के इराली गांव के निवासी नवनाथ सालुंके की सांगली के सरकारी अस्पताल में मौत हो गई। सालुंके बाल काटने की दुकान पर नाई का काम करता था लेकिन लॉकडाउन के कारण सैलून बंद होने से उसका रोजगार छिन गया था। 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सैलून की दुकानें जल्दी खुलने के कोई आसार नहीं थे इसलिए सालुंके अवसाद में था। उन्होंने कहा कि सालुंके ने आत्महत्या करने के उद्देश्य से जहर खा लिया था और अपने चार साल के बेटे को भी खिला दिया था। उन्होंने कहा कि मृतक के बेटे को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई लेकिन सालुंके की मौत हो गई।

हिमाचल के कुल्लू में आर्थिक तंगी के कारण दुकानदार ने आत्महत्या की

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में कोरोना वायरस संकट के कारण काम प्रभावित होने और कर्ज चुकाने को लेकर तनाव में चल रहे एक दुकानदार ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि हितेश शर्मा मूल रूप से मंडी के भरवारी का रहने वाला था और कुल्लू के भुंतर में कपड़े की दुकान चलाता था। उन्होंने बताया कि शर्मा ने बुधवार को भुंतर के अपने किराए के घर में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। 

Web Title: Two workers committed suicide by hanging themselves in Banda district of Uttar Pradesh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे