वाराणसी: पीएम के कार्यक्रम के पूर्व सीवर टैंक में दो मजदूरों की मौत

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: November 11, 2018 02:45 AM2018-11-11T02:45:43+5:302018-11-11T02:45:43+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 12 नवंबर के कार्यक्रम के लिए तैयारी कर रहे दिनापुर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के पंपिंग स्टेशन से जुड़े़ सीवर टैंक में उतरे दो मजदूरों की शनिवार को मौत हो गई. दोनों मजदूर रिश्ते में चाचा-भतीजा हैं

two labours died in sewer tank due to sofocation in varanasi | वाराणसी: पीएम के कार्यक्रम के पूर्व सीवर टैंक में दो मजदूरों की मौत

वाराणसी: पीएम के कार्यक्रम के पूर्व सीवर टैंक में दो मजदूरों की मौत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 12 नवंबर के कार्यक्रम के लिए तैयारी कर रहे दिनापुर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के पंपिंग स्टेशन से जुड़े़ सीवर टैंक में उतरे दो मजदूरों की शनिवार को मौत हो गई. दोनों मजदूर रिश्ते में चाचा-भतीजा हैं.

दीनापुर सीवेज ट्रीटमेंट प्­लांट (एसटीपी) के लिए चौकाघाट में पंपिंग स्टेशन बनाया गया है.प्रधानमंत्री सोमवार को इस प्लांट का लोकार्पण करने वाले हैं.प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए नवनिर्मित पंपिंग स्टेशन को चालू करने का काम किया जा रहा थाइसी दौरान यह हादसा हो गया.

चेतगंज पुलिस ने इस संबंध में जल निगम के जूनियर इंजीनियर और ठेकेदार को हिरासत में ले लिया है. पुलिस के अनुसार जल निगम के ठेकेदार ने करीब आधा दर्जन मजदूरों को सीवर टैंक में उतारा था.सीवर टैंक में जहरीले गैस की वजह से दो मजदूर नीचे सीवर टैंक में गिर गए.

घटना की सूचना पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुँची और मजदूरों की तलाश में जुट गई. काफी मशक्कत के बाद दोनों मजदूरों के शव बाहर निकले.मृतक मजदूरों की पहचान बिहार के भभुआ जिले के विकास पासवान (18) और उसके भतीजे दिनेश पासवान (27) के रूप में हुई है.

Web Title: two labours died in sewer tank due to sofocation in varanasi

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे