झारखंडः दो लड़कियों की पेड़ से लटकती मिली लाश, जूनियर लेवल की हैं हॉकी खिलाड़ी 

By एस पी सिन्हा | Published: August 12, 2019 03:00 PM2019-08-12T15:00:06+5:302019-08-12T15:00:06+5:30

झारखंडः थाना प्रभारी रवीन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि सुबह ग्रामीणों ने जंगल में एक पेड़ पर दो युवतियों के शव लटके देखकर पुलिस को सूचना दी. 

two junior level girls hockey players found dead in jharkhand | झारखंडः दो लड़कियों की पेड़ से लटकती मिली लाश, जूनियर लेवल की हैं हॉकी खिलाड़ी 

Demo Pic

Highlightsझारखंड के सिमडेगा जिले के नगर थाना क्षेत्र के आरानी गांव में दो स्कूली छात्राओं ने पेड़ से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है. दोनों लड़कियां स्कूल में साथ पढ़ती थीं. कोई इसे आत्महत्या तो कोई इसे हत्या बता रहा है.

झारखंड के सिमडेगा जिले के नगर थाना क्षेत्र के आरानी गांव में दो स्कूली छात्राओं ने पेड़ से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. इनमें से एक की पहचान भुकुमुंडा तरगा पतराटोली निवासी राजेश सोरेंग की पुत्री श्रद्धा सोरेंग के रूप में जबकि दूसरी की पहचान ओडिशा राज्य के सुंदरगढ जिला स्थित लाचडा गांव निवासी सुनंदिनी के रूप में हुई है. 

सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है. दोनों लड़कियां स्कूल में साथ पढ़ती थीं. कोई इसे आत्महत्या तो कोई इसे हत्या बता रहा है. थाना प्रभारी रवीन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि सुबह ग्रामीणों ने जंगल में एक पेड़ पर दो युवतियों के शव लटके देखकर पुलिस को सूचना दी. 

सूचना मिलते ही वे पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और शवों को नीचे उतरवाया. दोनों युवतियों का चेहरा तौलिया से ढंका हुआ था. पेड़ पर ही दो बैग भी टंगे थे. बैग की तलाशी लेने पर युवतियों के कुछ सामान, रस्सी का टुकड़ा, चाकू, वोटर कार्ड, स्कूल डायरी और लाइटर आदि मिले. इनके सहारे युवतियों की पहचान की गई. दोनों युवतियों के परिवार वालों को घटना की जानकारी दे दी गई है. 

थाना प्रभारी ने कहा कि मामला आत्महत्या का है या फिर युवतियों की हत्या हुई है, इसका खुलासा जांच के बाद ही हो पाएगा. दोनों लड़कियां राउरकेला के सेल सेंटर के लिए हॉकी खेलती थी. हॉकी खेल को लेकर ही दोनों में दोस्ती थी. 

वहीं, वारदात के बाद एक लड़की श्रद्धा का भाई सामने आया है. उसने बताया कि उसकी बहन हॉकी खिलाड़ी है. श्रद्धा के चाचा ने भी जांच की मांग करते हुए कहा कि ये आत्महत्या का मामला नहीं हो सकता है ये हत्या है. परिजनों ने दोनों युवतियों की आत्महत्या करने से इनकार किया है. परिजन अब पूरे मामले की जांच की मांग कर रहे हैं. 

दूसरी तरफ घटना के बारे में सिमडेगा के एसडीपीओ राज किशोर ने कहा कि आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है और मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि दोनों ही लड़कियां स्कूल न जाकर इधर आई थीं. दोनों लड़कियों को बीरू में देखा गया था. वहीं घटना के बारे में आत्महत्या करने वाली लड़की श्रद्धा की मां बिमला ने बताया कि उनकी बेटी तरगा की लडकी के साथ आई थी. उन्हें श्रद्धा की मौत की सूचना फोन पर मिली. 

उन्होंने कहा कि उनकी बेटी सुंदरी के साथ ही आई थी. उन्होंने कहा कि स्कूल न जाकर ये सब कैसे हुआ उन्हें नहीं पता. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इसे समलैंगिगता या फिर प्रेम प्रसंग से भी जोड़ कर भी देखा जा रहा है. दोनों जूनियर लेवल की खिलाड़ी हैं.

Web Title: two junior level girls hockey players found dead in jharkhand

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे