ज्वेलर शॉप पर हुई लाखों की चोरी में दो आरोपी गिरफ्तार, 12 लाख के जेवरात बरामद
By बृजेश परमार | Published: March 20, 2023 08:05 PM2023-03-20T20:05:23+5:302023-03-20T20:05:44+5:30
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की ज्वैलरी शॉप पर चोरी का आरोपी चिमनगंज मंडी परिसर में काले रंग की स्कूटर से घूम रहा है। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर दो आरोपियों को पकड़ कर पूछताछ की तो उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।

ज्वेलर शॉप पर हुई लाखों की चोरी में दो आरोपी गिरफ्तार, 12 लाख के जेवरात बरामद
उज्जैन: जीवाजीगंज थाना पुलिस ने 24 फरवरी को उर्दुपूरा स्थित ज्वेलर शाप पर हुई लाखों के सोना-चाँदी के जेवरात की चोरी के मामले में हिस्ट्रीशीटर चोर धीरज पिता गजेन्द्र 25 वर्ष निवासी गांधीनगर एवं साजिद पिता अरशद 22 वर्ष निवासी चिमनगंज मंडी को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों से पुलिस ने 12 लाख के चांदी एवं सोने के जेवरात बरामद किए हैं।
एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल के अनुसार ज्वेलर शॉप में चोरी की जानकारी तड़के गश्त के दौरान पुलिस ने ही उसके संचालक सतीश एवं पवन दग्दी को दी थी। चोर वहां से सीसी टीवी का डीवीआर भी ले गए थे। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की थी। घटनास्थल से फिंगर प्रिंट लिए गए थे। आसपास लगे सीसी टीवी कैमरा को चेक किया गया था।
साईबर सेल को भी इसमें लगाया गया था। पुराने चोरी के आरोपी गणों से भी पुलिस ने पूछताछ की थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की ज्वैलरी शॉप पर चोरी का आरोपी चिमनगंज मंडी परिसर में काले रंग की स्कूटर से घूम रहा है। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर दो आरोपियों को पकड़ कर पूछताछ की तो उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।
आरोपियों से स्कूटर में रखे कुछ चांदी-सोने के जेवरात जप्त किए गए, उसके साथ ही गांधीनगर निवासी आरोपी के घर से भी जेवरात जप्त किए गए। पुलिस ने करीब 12 लाख रूपए के चांदी एवं सोने के जेवरात आरोपियों से जप्त किए हैं। गांधीनगर निवासी आरोपी पर 07 प्रकरण चोरी, मारपीट, डकैती की योजना बनाने के दर्ज हैं। चिमनगंज मंडी निवासी आरोपी पर चोरी के 02 प्रकरण दर्ज हैं।