त्रिपुरा: राज्य के सारे Madarsa को बंद कराने के बयान पर BJP विधायक को मिली जान से मारने की धमकी, वीडियो जारी कर दिया गया अल्टीमेटम

By आजाद खान | Published: March 26, 2022 07:04 AM2022-03-26T07:04:32+5:302022-03-26T09:55:32+5:30

धलाई पुलिस के मुताबिक, पुलिस ने आरोपी के सोशल मीडिया के अकाउंट का पता लगा लिया है। जल्द ही आरोपी के जेल में होने की बात कही है।

Tripura BJP MLA shambhu lal chakma received death threats for statement of closure all state madrasas video issued ultimatum police probe | त्रिपुरा: राज्य के सारे Madarsa को बंद कराने के बयान पर BJP विधायक को मिली जान से मारने की धमकी, वीडियो जारी कर दिया गया अल्टीमेटम

त्रिपुरा: राज्य के सारे Madarsa को बंद कराने के बयान पर BJP विधायक को मिली जान से मारने की धमकी, वीडियो जारी कर दिया गया अल्टीमेटम

Highlightsत्रिपुरा में मदरसे बंद कराने के बयान भाजपा नेता को धमकी मिली है।वीडियो जारी कर जान से मारने की धमकी दी गई है। पुलिस ने वीडियो अपलोड करने वाले की जानकारी निकाली है।

अगरतला:त्रिपुरा में मदरसे बंद कराने के बयान को लेकर एक विधायक को जान से मारने की धमकी दी गई है। दरअसल, त्रिपुरा पुलिस ने राज्य के भाजपा विधायक शंभू लाल चकमा को राज्य के सभी मदरसों को बंद करने की मांग करने को लेकर नतीजे भुगतने की धमकी देने वाले व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। विधायक को धमकी एक वीडियो जारी कर दी गई है। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है और आरोपी को जल्दी ही पकड़ लेने की भी उम्मीद जताई जा रही है। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, भाजपा विधायक शंभू लाल चकमा ने राज्य के सभी मदरसों को बंद कराने की मांग की थी जिसके बाद उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी। विधायक ने मदरसों को बंद करने की मांग करते हुए दावा किया था कि इनसे ‘‘आतंकवादी और असमाजिक तत्व बाहर निकलते हैं।’’ उनके हिसाब से इसलिए ये मदरसों को बंद कर देना चाहिए। विधायक के इस बयान से नाखुश लोगों में से एक ने वीडियो जारी कर यह धमकी दी है। 

ऐसे मिली थी धमकी

उल्लेखनीय है कि हाल में एक वीडियो सोशल वीडियो पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में यह देखा गया था कि लड़ाई का पेशाक पहना एक व्यक्ति धलाई जिले के छावमानु सीट से विधायक चकमा को धमकी दे रहा है। आरोपी विधायक के राज्य के सभी मदरसों को बंद करने की मांग पर उन्हें चाकू गोदकर हत्या करने की बात कह रहा है। आपको बता दें कि यह वीडियो खूब वायरल हुआ था। 

शिकायत के बाद मामला हुआ दर्ज

मामले में धलाई के पुलिस अधीक्षक रमेश यादव ने कहा, ‘‘व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपी के सोशल मीडिया अकाउंट का पता लगा लिया है। मामले की जांच जारी है।’’ इस घटना पर धमकी वाले वीडियो के सामने आने पर स्थानीय भाजपा नेता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। 
 

Web Title: Tripura BJP MLA shambhu lal chakma received death threats for statement of closure all state madrasas video issued ultimatum police probe

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे