त्रिपुराः 20 वर्षीय प्रेमिका के 2 प्रेमी, चचेरा भाई में करता था प्यार, घर बुलाकर 26 वर्षीय युवक की गला घोंटकर हत्या, शव को आइसक्रीम फ्रीजर में छिपाया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 12, 2025 12:46 IST2025-06-12T12:45:21+5:302025-06-12T12:46:21+5:30

Tripura: पश्चिम त्रिपुरा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) किरण कुमार ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति का 20 वर्षीय युवती के साथ प्रेम संबंध था।

Tripura 20-year-old girlfriend 2 lovers love her cousin brother called 26-year-old man home strangled death body an ice-cream freezer | त्रिपुराः 20 वर्षीय प्रेमिका के 2 प्रेमी, चचेरा भाई में करता था प्यार, घर बुलाकर 26 वर्षीय युवक की गला घोंटकर हत्या, शव को आइसक्रीम फ्रीजर में छिपाया

सांकेतिक फोटो

Highlightsदूसरी ओर युवती का चचेरा भाई भी प्रेम करता था। युगल एक-दूसरे से बात नहीं कर रहे थे।चचेरे भाई को इसकी भनक लग गई।

अगरतलाः त्रिपुरा में प्रेम प्रसंग के एक मामले में 26 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या कर दी गई और उसके शव को आइसक्रीम फ्रीजर में छिपाकर रख दिया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पश्चिम त्रिपुरा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) किरण कुमार ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति का 20 वर्षीय युवती के साथ प्रेम संबंध था।

जबकि दूसरी ओर युवती का चचेरा भाई भी उससे प्रेम करता था। उन्होंने बताया कि हाल ही में हुए झगड़े के बाद से प्रेमी युगल एक-दूसरे से बात नहीं कर रहे थे और चचेरे भाई को इसकी भनक लग गई। पुलिस ने बताया कि युवती के चचेरे भाई ने उसके प्रेमी की हत्या की साजिश रची।

उसे आठ जून को पश्चिमी त्रिपुरा के दक्षिण इंदिरानगर में अपने एक रिश्तेदार के घर बुलाया। उन्होंने बताया कि एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले महिला के चचेरे भाई ने वहां मौजूद तीन अन्य लोगों की मदद से युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, इस घटना के सिलसिले में युवती के चचेरे भाई के माता-पिता सहित कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

Web Title: Tripura 20-year-old girlfriend 2 lovers love her cousin brother called 26-year-old man home strangled death body an ice-cream freezer

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे