उत्तर प्रदेश में पत्नी को तीन तलाक देने पर शख्स की गिरफ्तारी, तीन बार तलाक बोलकर पत्नी को घर से निकाला था बाहर

By भाषा | Published: August 21, 2019 03:45 PM2019-08-21T15:45:59+5:302019-08-21T15:45:59+5:30

उत्तर प्रदेश के जिला लखनऊ में 20 अगस्त को दीवानी अदालत में सबके सामने ही पति ने पत्नी को तीन बार तलाक कह दिया। वक ने पत्नी को च्युइंगम खाने के लिए दी और उसके मना करने पर पर उसे तीन तलाक दिया।

triple talaq Muzaffarnagar man arrested for giving his wife triple talaq | उत्तर प्रदेश में पत्नी को तीन तलाक देने पर शख्स की गिरफ्तारी, तीन बार तलाक बोलकर पत्नी को घर से निकाला था बाहर

उत्तर प्रदेश में पत्नी को तीन तलाक देने पर शख्स की गिरफ्तारी, तीन बार तलाक बोलकर पत्नी को घर से निकाला था बाहर

Highlightsतीन तलाक पर पीड़िता अब कानूनी सहायता ले सकती है। अगर आप अपनी पत्नी को तीन तलाक देते हैं तो आपके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।आरोपी के खिलाफ मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम, 2019 के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पत्नी को ‘तीन तलाक’ देने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों ने दर्ज मामले के आधार पर बुधवार को बताया कि निजामपुर गाँव में तहज़ीब नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी नुसरत जहां को तीन बार तलाक बोलकर उसे घर छोड़ने के लिए मजबूर किया। उन्होंने बताया कि यह घटना 11 जून को हुई और तब से महिला अपने माता-पिता के साथ रह रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम, 2019 के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

पत्नी के च्युइंगम खाने के इंकार पर पति ने दिया तीन तलाक

लखनऊ में 20 अगस्त को दीवानी अदालत में पेशी पर आये युवक ने पत्नी को च्युइंगम खाने के लिए दी और उसके मना करने पर अदालत परिसर में ही उसने पत्नी को तीन बार तलाक कह दिया। महिला ने वजीरंगज कोतवाली में सोमवार की रात मुकदमा दर्ज कराया है। वजीरगंज पुलिस स्टेशन के थानाध्यक्ष एस बी पांडेय ने बताया कि इंदिरानगर के अमराई गांव की निवासी सिम्मी की शादी 2004 में सैयद राशिद से हुई थी। आरोप है कि निकाह के बाद से ही राशिद पत्नी पर दहेज का दबाव बनाता था। सिम्मी के अनुसार फरवरी में राशिद के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया गया था।

उसके मुताबिक, सोमवार को दीवानी अदालत में वह लोग वकील से मिलने के लिये गये थे। वहां राशिद भी आया हुआ था। अदालत परिसर में राशिद पत्नी के पास पहुंचा और सिम्मी को च्युइंगम खाने के लिये दिया। उसके इनकार करने पर आरोपी जबर्दस्ती करने लगा। नाराज होकर सिम्मी ने उसे झिड़क दिया। पत्नी का यह रवैया देख राशिद तैश में आ गया और अदालत परिसर में वकील के सामने ही पत्नी को तलाक-तलाक-तलाक बोल दिया। इंस्पेक्टर पाण्डेय ने बताया कि सिम्मी की तरफ से पति राशिद के खिलाफ तहरीर दी गई थी जिसके आधार पर राशिद के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। 

Web Title: triple talaq Muzaffarnagar man arrested for giving his wife triple talaq

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे