युवती को चाकुओं से गोदने वाला आरोपी टिकटॉक स्टार गिरफ्तार, शादी से मना करने पर की हत्या, सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती  

By रामदीप मिश्रा | Published: June 24, 2020 07:58 AM2020-06-24T07:58:12+5:302020-06-24T07:58:12+5:30

नैना एक नर्सिंग कोर्स कर रही थी और विवेक विहार कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रह रही थी। उनके पिता बलदेव सिंह दिल्ली की एक निजी फर्म में क्लर्क के रूप में काम करते हैं।

TikTok star Sheru Khan arrested for killing 19 year old girl says UP Police | युवती को चाकुओं से गोदने वाला आरोपी टिकटॉक स्टार गिरफ्तार, शादी से मना करने पर की हत्या, सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती  

हत्या के आरोपी टिक टॉक स्टार को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsएक 23 वर्षीय 'टिक टॉक स्टार' को एक 19 वर्षीय युवती की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया। आरोपी शेरू खान ने 17 जून को गाजियाबाद के बाजार में नैना की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी।

गाजियाबादः एक 23 वर्षीय 'टिकटॉक स्टार' को एक 19 वर्षीय युवती की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया। आरोपी शेरू खान ने 17 जून को गाजियाबाद के बाजार में नैना की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी गाजियाबाद पुलिस की ओर से बीते दिन मंगलवार को दी गई है। 

गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने कहा, 'अपराध को शेरू खान और उसके गुर्गों ने 17 जून को अंजाम दिया था। उसके तीन सहयोगियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया था और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। सोमवार को, हमने मुख्य आरोपी और उसके दो रिश्तेदारों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने उसे फरार होने के दौरान शरण दी थी। आरोपी पर 20 हजार रुपये का इनाम था।'

नैना के ऊपर आरोपी ने किया कई बार चाकू से हमला

पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया कि नैना अपने पिता बलदेव सिंह और नीलम के साथ टीला मोर इलाके के एक बाजार में गई थी, जहां कुछ नकाबपोश लोग उसके पास पहुंचे और बहस करने लगे। इसी दौरान वे हिंसक हो गए और आरोपियों ने युवती के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस बीच नैना के माता-पिता ने हस्तक्षेप किया तो एक आरोपी उन्हें वहां से भाग जाने के लिए कहा, जबकि एक अन्य आरोपी ने नैना के ऊपर कई बार चाकू से हमला किया। पुलिस ने कहा कि आरोपी दोपहिया वाहन से फरार हो गया, वहीं नैना को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।

शादी करना चाहता था आरोपी

साहिबाबाद के सीओ केशव कुमार ने कहा, 'हमने पाया कि शेरू और नैना संभवत: दो साल पहले सोशल मीडिया के जरिए दोस्त बने थे। ऐसा प्रतीत होता है कि शेरू इस बात को स्वीकार नहीं कर सका कि नैना किसी अन्य व्यक्ति से शादी करने जा रही थी। वास्तव में उसे मारने का उसका इरादा प्लान बी था क्योंकि उसे उम्मीद थी कि वह उसे उसके साथ रहने के लिए मना लेगा। लेकिन नैना जब शादी के लिए इनकार कर दिया तो उसने चाकू से मार दिया।'

20 जून को होने वाली थी नैना की शादी

नैना एक नर्सिंग कोर्स कर रही थी और विवेक विहार कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रह रही थी। उनके पिता बलदेव सिंह दिल्ली की एक निजी फर्म में क्लर्क के रूप में काम करते हैं। पुलिस ने बताया कि नैना की 20 जून को शादी होने वाली थी। आरोपी आसिफ (22) और आमिर (20) ने कथित रूप से शेरू के साथ हत्या और साजिश को अंजाम देने में मदद की और वे पहले गिरफ्तार किए गए। शेरू खान टिकटॉक स्टार है। उसके चार लाख फॉलोअर्स हैं और उसके वीडियो पर चालीस लाख से अधिक लाइक्स हैं।

Web Title: TikTok star Sheru Khan arrested for killing 19 year old girl says UP Police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे