त्रिशूरः पिता ने अपने बेटे, बहू और पोते के सोते समय कमरे में पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई, दो की मौत और 50 प्रतिशत तक झुलसी लिजी की हालत गंभीर, जानें मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 14, 2023 03:30 PM2023-09-14T15:30:50+5:302023-09-14T15:31:33+5:30

पुलिस ने कहा कि आरोपी जॉनसन ने बुधवार देर रात उस कमरे में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी जिसमें उसका बेटा जोजी (38), बहू लिजी (33) और पोता (12) सो रहे थे।

Thrissur Father sprinkles petrol room his son, daughter-in-law and grandson sets fire sleeping two die bahu Lizzie critical condition 50 percent burns kerala | त्रिशूरः पिता ने अपने बेटे, बहू और पोते के सोते समय कमरे में पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई, दो की मौत और 50 प्रतिशत तक झुलसी लिजी की हालत गंभीर, जानें मामला

त्रिशूरः पिता ने अपने बेटे, बहू और पोते के सोते समय कमरे में पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई, दो की मौत और 50 प्रतिशत तक झुलसी लिजी की हालत गंभीर, जानें मामला

Highlightsघटना मन्नुथी थाने के अंतर्गत चिराकाकोडे में हुई।घटना में जोजी और उनके बेटे की मौत हो गई।50 प्रतिशत तक झुलसी लिजी की हालत गंभीर है।

त्रिशूरः त्रिशूर जिले में एक व्यक्ति ने अपने बेटे, बहू और पोते के सोते समय कमरे में कथित तौर पर आग लगा दी, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि आरोपी जॉनसन ने बुधवार देर रात उस कमरे में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी जिसमें उसका बेटा जोजी (38), बहू लिजी (33) और पोता (12) सो रहे थे।

घटना मन्नुथी थाने के अंतर्गत चिराकाकोडे में हुई। पुलिस ने बताया कि घटना में जोजी और उनके बेटे की मौत हो गई जबकि 50 प्रतिशत तक झुलसी लिजी की हालत गंभीर है। उन्हें एर्नाकुलम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

एर्नाकुलम मेडिकल सेंटर के एक प्रवक्ता ने कहा कि जोजी और उनका बेटा 90 प्रतिशत झुलस गया था, उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। पुलिस ने कहा कि आग में आरोपी जॉनसन भी झुलस गया और त्रिशूर के एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने कहा कि संदेह है कि पारिवारिक विवाद के कारण इस वारदात को अंजाम दिया गया। 

Web Title: Thrissur Father sprinkles petrol room his son, daughter-in-law and grandson sets fire sleeping two die bahu Lizzie critical condition 50 percent burns kerala

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे