नोएडा में जबरन वसूली के मामले में तीन पत्रकार और पुलिसकर्मी गिरफ्तार, जब्त की गई मर्सिडीज कार

By भाषा | Published: January 30, 2019 11:39 AM2019-01-30T11:39:36+5:302019-01-30T11:46:29+5:30

चारों को नोएडा के सेक्टर 20 पुलिस थाने में आठ लाख रुपए की रिश्वत लेते या जबरन वसूली करते रंगे हाथ पकड़ा गया।

Three journalists and policemen arrested in connection with forcible recovery in Noida, seized Mercedes car | नोएडा में जबरन वसूली के मामले में तीन पत्रकार और पुलिसकर्मी गिरफ्तार, जब्त की गई मर्सिडीज कार

नोएडा में जबरन वसूली के मामले में तीन पत्रकार और पुलिसकर्मी गिरफ्तार, जब्त की गई मर्सिडीज कार

नोएडा (उत्तर प्रदेश), 30 जनवरीः पुलिस ने एक बड़े अभियान के तहत तीन पत्रकारों और एक पुलिस निरीक्षक को रिश्वत लेने एवं जबरन वसूली के आरोपों में यहां गिरफ्तार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्णा ने बुधवार को बताया, ‘‘सेक्टर 20 पुलिस थाना प्रभारी मनोज कुमार पंत और पत्रकारों सुशील पंडित, उदित गोयल और रमन ठाकुर को कल गिरफ्तार किया गया।’’ 

उन्होंने बताया कि चारों को सेक्टर 20 पुलिस थाने में आठ लाख रुपए की रिश्वत लेते या जबरन वसूली करते रंगे हाथ पकड़ा गया। कृष्णा ने कहा, ‘‘वे एक कॉल सेंटर मालिक से नवंबर 2018 में दर्ज हुई एक प्राथमिकी से उसका नाम हटाने के एवज में धन वसूल रहे थे।’’ 

एसएसपी ने बताया कि इनमें से एक पत्रकार के पास से मर्सिडीज कार जब्त की गई है, जो पृथमदृष्ट्या किसी ‘‘आपराधिक गतिविधि’’ से संबंधित प्रतीत होती है। उन्होंने बताया कि एक पत्रकार के पास से .32 बोर की पिस्तौल मिली है।


जिला पुलिस प्रमुख ने कहा, ‘‘कुल आठ लाख रुपए जब्त किए गए हैं और चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है।’’ अधिकारी ने बताया कि सेक्टर 20 पुलिस थाने के अतिरिक्त थाना प्रभारी जयवीर सिंह को मामले में कथित संलिप्तता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

Web Title: Three journalists and policemen arrested in connection with forcible recovery in Noida, seized Mercedes car

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे