उज्जैन: पूर्व मंत्री के पुश्तैनी मकान में चोरी ,17 लाख नगद, 12 बोर बंदूक सहित गहने ले गए चोर
By बृजेश परमार | Published: May 11, 2023 09:26 PM2023-05-11T21:26:52+5:302023-05-11T21:26:52+5:30
चोरों ने घर की अलमिरा में शादी की खरीदी के लिए रखे करीब 17 लाख से अधिक की नकदी चुरा ली, इसके साथ ही 15 नग चांदी के सिक्के, 01 चांदी की पायल, 01 चांदी की मूर्ति, 01 चांदी का नारियल और अलमिरा में रखी 12 बोर की लायसेंसी बंदुक चुरा ले गए।
उज्जैन: पूर्व राज्यमंत्री शिवनारायण जागीरदार के पैतृक गांव हरनावदा के मकान में बुधवार–गुरुवार रात चोरी की वारदात हुई। मकान में उनका पुत्र एवं परिवार के लोग रहते हैं। चोर यहां से 17 लाख से अधिक नकदी, स्वर्ण आभूषण एवं 12 बोर की बंदूक चुरा ले गए हैं। घटनास्थल का अवलोकन एसपी सचिन शर्मा ने भी किया है।
पूर्व मंत्री जागीरदार उज्जैन के शिवाजी पार्क कालोनी स्थित मकान में परिवार के अन्य पुत्रों के साथ निवास करते हैं। हरनावदा गांव में उनके पुत्र लाला जागीरदार एवं परिवार के कुछ सदस्य निवास करते हैं। एएसपी ग्रामीण आकाश भूरिया के अनुसार नरवर थाना क्षेत्र के गांव हरनावदा के मकान में चोरी हुई है।
लाला जागीरदार परिवार के साथ रात में एक कमरे में सो रहे थे। पास के कमरे की खिड़की की ग्रिल तोड़कर चोरों ने घर में प्रवेश किया और परिवार के सदस्य जिस कमरे में सो रहे थे उसका बाहर से बंद कर दिया। चोरों ने घर की अलमिरा में शादी की खरीदी के लिए रखे करीब 17 लाख से अधिक की नकदी चुरा ली, इसके साथ ही 15 नग चांदी के सिक्के, 01 चांदी की पायल, 01 चांदी की मूर्ति, 01 चांदी का नारियल और अलमिरा में रखी 12 बोर की लायसेंसी बंदुक चुरा ले गए।
सुबह घटना की जानकारी लगने पर पुलिस को सूचना दी गई थी। एसपी सचिन शर्मा ने घटनास्थल का अवलोकन करने के बाद थाना पुलिस को टिप्स दिए हैं। घटनास्थल से एक्सपर्ट ने फींगर प्रिंट लिए हैं। घटनास्थल पर स्काड का डाग भी ले जाया गया था लेकिन एक स्थान तक जाने के बाद डाग आगे नहीं जा सका। घर पर सीसी टीवी कैमरा नहीं लगे हैं। मकान के आने जाने के मार्ग को तलाश किया जा रहा है।
मुखबिर तंत्र को चोरों की पता–साजी के लिए लगाया गया है। पुलिस ने नितेश पिता दिनेश पंडया 24 वर्ष निवासी हरनावदा की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ 457 380 भादवि का प्रकरण दर्ज किया है।