बलात्कार के बाद पत्थर से सिर कुचल कर हुई थी महिला की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 31, 2019 04:45 AM2019-01-31T04:45:45+5:302019-01-31T04:45:45+5:30

संजय का फोन आया, उस समय गोदावरी घर में खाना बनाने की तैयारी कर रही थी. लेकिन फोन आते ही उसने खाना बनाना छोड़ दिया और पड़ोस में रहने वाली देवरानी से कहा कि वह ‘भाभी’ से मिलने जा रही है. और इसके बाद...

The woman was murdered after rape, crushing her head with stones, arresting the accused | बलात्कार के बाद पत्थर से सिर कुचल कर हुई थी महिला की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsदेवलाई परिसर में मिले क्षतिग्रस्त शव की हुई शिनाख्तचिकलथाना पुलिस ने छह घंटे के अंदर आरोपी को दबोचा

महाराष्ट्र के औरंगाबाद के देवलाई परिसर में मंगलवार की शाम खदान के पास मिले महिला के शव की पहचान होते ही चिकलथाना पुलिस ने छह घंटे के अंदर हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया. प्रेमी ने ही बलात्कार के बाद विधवा प्रेमिका की हत्या कर दी थी.

चिकलथाना के सहायक पुलिस निरीक्षक सत्यजीत ताईतवाले ने बताया कि मृतक महिला की पहचान गोदावरी गणेश खलसे (33 वर्ष, निवासी न्यू हनुमान नगर, गली नं. 4, पुंडलिक नगर पानी टंकी के पीछे) के रूप में की गई है. उसके देवर रमेश खलसे (निवासी न्यू हनुमान नगर) की शिकायत पर आरोपी संजय जयसिंह निंभोरे (23 वर्ष, निवासी मिसारवाड़ी, गली नं. 4) के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है.

पति का पांच साल पहले निधन

पुलिस ने बताया कि मृतक गोदावरी के पति का पांच साल पहले निधन हो गया है, तभी से वह अपने एक बेटे और एक बेटी के साथ देवर के घर से पास ही रहती थी. पति की मौत के बाद घर की जिम्मेदारी गोदावरी के कंधे पर थी, इसलिए पिछले चार वर्षों से वह सिडको बस स्टैंड के पीछे वाले साईराज बुक बाइंडिंग शॉप में काम करने के लिए जाती थी. वहीं पर कटर मशीन पर काम करने वाले आरोपी संजय निंभोरे से गोदावरी की जान-पहचान हो गई, जो धीरे-धीरे दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई. लगभग छह महीने से उनकी दोस्ती परवान पर चढ़ चुकी थी, जिसके कारण दोनों अक्सर एकांत में घूमने के लिए भी जाते थे.

अवकाश पर घूमने का बनाया कार्यक्रम

शुक्रवार को प्रेस में छुट्टी थी और दूसरे दिन 26 जनवरी गणतंत्र दिवस होने से सरकारी अवकाश था, इसलिए दोनों ने घूमने का कार्यक्रम बनाया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार की शाम छह बजे आरोपी संजय ने लैंडलाइन से मिसारवाड़ी से गोदावरी के मोबाइल पर फोन किया और कहा कि वह पुंडलिकनगर पानी की टंकी के पास उसका इंतजार करेगा.

देवरानी से कहा - भाभी से मिलने जा रही हूं

संजय का फोन आया, उस समय गोदावरी घर में खाना बनाने की तैयारी कर रही थी. लेकिन फोन आते ही उसने खाना बनाना छोड़ दिया और पड़ोस में रहने वाली देवरानी से कहा कि वह ‘भाभी’ से मिलने जा रही है. घर से निकलकर वह पानी की टंकी के पास पहुंची. वहां संजय मोटरसाइकिल लेकर उसका बेसब्री से इंतजार कर रहा था. दोनों मोटरसाइकिल पर बैठकर देवलाई गांव के पास सार्इं टेकड़ी की दिशा में चले गए. वहां अंधेरा होने तक उन्होंने गपशप की. फिर खदान के पास दोनों ने शारीरिक संबंध भी बनाए.

...और हत्या कर दी

शारीरिक संबंध बनाने के बाद दोनों में वहीं पर किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जो बढ़ता ही चला गया. इसी दौरान गोदावरी ने कहा कि वह जीवन से तंग आ गई है, इसलिए मुझे मार डाल, नहीं तो आत्महत्या कर लूंगी. कुछ देर तक विवाद चलने के बाद गुस्से में संजय ने उससे कहा- ‘तुझे मरना है तो औंधे मुंह सो जा’. यह सुनकर गोदावरी खदान के पास औंधे मुंह सो गई तो संजय ने एक बड़ा पत्थर उठाकर उसके सिर पर पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

कभी भी वे एक-दूसरे को सीधे मोबाइल से फोन नहीं करते थे, बल्कि किसी भी दुकान से लैंड लाइन से फोन करते थे. घटना के दिन यानी 26 जनवरी को भी आरोपी संजय ने मिसारवाड़ी के एक पीसीओ से गोदावरी को फोन किया था. वह गोदावरी के मोबाइल पर आखिरी कॉल था. लेकिन फोन किसने और क्यों किया? उसकी हत्या किसने की? यह स्पष्ट नहीं हो रहा था.

आरोपी घर से गिरफ्तार

जिला पुलिस अधीक्षक डॉ आरती सिंह के मार्गदर्शन में चिकलथाना के सहायक पुलिस निरीक्षक सत्यजीत ताईतवाले ने तहकीकात की तो पता चला कि गोदावरी और संजय के बीच पिछले कई दिनों से प्रेम संबंध था. पुलिस ने मंगलवार की रात डेढ़ बजे मामला दर्ज होते ही रात ढाई बजे संजय को उसके मिसारवाड़ी स्थित घर से उठाया और गोदावरी के बारे में पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया. उसने हत्याकांड की पूरी कहानी भी पुलिस को बताई.

आरोपी की कहानी पर पुलिस को संदेह

पुलिस को शक है कि आरोपी संजय जो कहानी सुना रहा है, वह स्पष्ट नहीं है. क्योंकि किसी के मरने की इच्छा जताने पर कोई उसकी हत्या कर सकता है? पुलिस को हत्याकांड में एक से अधिक व्यक्ति के शामिल होने की आशंका है. उनके विवाद का कारण भी स्पष्ट नहीं हुआ है. इसलिए संजय को गिरफ्तार कर बुधवार को दोपहर बाद अदालत में पेश किया गया. अदालत ने संजय को चार फरवरी तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है. पुलिस निरीक्षक सत्यजीत ताईतवाले स्वयं इस मामले की जांच कर रहे हैं.

Web Title: The woman was murdered after rape, crushing her head with stones, arresting the accused

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे