दिल्लीः दो हफ्ते से लापता 14 वर्षीय किशोर का रोहिणी के नाले में मिला शव, पुलिस जांच में सामने आया चौंकाने वाला मामला

By अनिल शर्मा | Published: January 27, 2023 09:57 AM2023-01-27T09:57:39+5:302023-01-27T10:05:30+5:30

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने घटना के दिन मंजीत को स्टोर पर बुलाया और पैसे मांगे। मंजीत ने देने से मना कर दिया जिसको लेकर उनके बीच कहासुनी हो गई। इसी दौरान एक ने उसे गोली मार दी।

Teenager shot dead for not repaying loan of rs 18,000 in Delhi was missing for 2 weeks | दिल्लीः दो हफ्ते से लापता 14 वर्षीय किशोर का रोहिणी के नाले में मिला शव, पुलिस जांच में सामने आया चौंकाने वाला मामला

दिल्लीः दो हफ्ते से लापता 14 वर्षीय किशोर का रोहिणी के नाले में मिला शव, पुलिस जांच में सामने आया चौंकाने वाला मामला

Highlightsकिशोर की पहचान 14 वर्षीय मनजीत के रूप में हुई है।मनजीत 8 जनवरी से लापता था जिसकी सूचना उसके माता-पिता ने पुलिस को दी थी।जब शव की शिनाख्त के लिए मनजीत के माता-पिता से संपर्क किया गया तो उन्होंने शव की बेटे मनजीत के रूप में पुष्टि की।

नई दिल्लीः शाहबाद डेयरी (दिल्ली) इलाके एक नाले से पुलिस ने 14 वर्षीय किशोर का शव बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक मृतक ने कुछ लोगों से 18 हजार का लोन लिया था जिसे ना चुकाने पर उसकी हत्या कर दी गई। किशोर की पहचान 14 वर्षीय मनजीत के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक, मनजीत दो हफ्ते से लापता था जिसकी सूचना उसके माता-पिता ने थाने में दर्ज करायी थी। पुलिस को उसकी लाश 22 जनवरी को नाले में मिली थी। मामले में हिरासत में लिए गए 4-आरोपियों ने बताया कि मनजीत ने उनसे 18,000 रुपए लोन लिया था जिसे चुकाने से मना कर दिया था। आरोपियों के अनुसार, मनजीत की गोली मारकर हत्या करने के बाद उन्होंने शव नाले में फेंक दिया था। 

मनजीत के माता-पिता ने 19 जनवरी को दायर एक मामले में दावा किया कि उनका बेटा 8 जनवरी से घर नहीं आया है। जब शव की शिनाख्त के लिए मनजीत के माता-पिता से संपर्क किया गया तो उन्होंने शव की बेटे मनजीत के रूप में पुष्टि की।

पुलिस ने मामले में हर्षित, विक्रम, विपिन और पंकज को हिरासत में लिया है। पूछताछ में पता चला कि डी ब्लॉक शाहबाद डेयरी में कपड़े की दुकान चलाने वाले हर्षित और विक्रम ने तीन अन्य दोस्तों के साथ मंजीत की हत्या की साजिश रची थी।

आरोपियों के मुताबिक मृतक उनकी दुकान पर बिना पैसे चुकाए खरीदारी करता था। उन्होंने बताया कि मंजीत ने उनसे करीब 18 हजार रुपये का कर्ज लिया था। उन्होंने यह भी दावा किया कि मनजीत ने पैसे मांगने पर हर्षित और उसके भाई विक्रम के खिलाफ मनगढ़ंत शिकायत दर्ज करने की धमकी दी थी।

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने घटना के दिन मंजीत को स्टोर पर बुलाया और पैसे मांगे। मंजीत ने देने से मना कर दिया जिसको लेकर उनके बीच कहासुनी हो गई। इसी दौरान एक ने उसे गोली मार दी। आरोपियों ने इसके बाद खून से सने अपने कपड़े और मंजीत के शव को नई दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 11 के पास एक नाले में फेंक दिया। पुलिस के मुताबिक मामले के सिलसिले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि मंजीत के शूटर सहित तीन अन्य अभी भी फरार हैं।

Web Title: Teenager shot dead for not repaying loan of rs 18,000 in Delhi was missing for 2 weeks

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे