TN: दरगाह उर्स के दौरान नशे में धुत बदमाशों ने पुलिस वाले पर किया हमला, कांस्टेबल की हालत गंभीर-सिर पर आई चोटें, वीडिया वायरल पर हुई कार्रवाई

By आजाद खान | Published: June 29, 2022 08:28 AM2022-06-29T08:28:57+5:302022-06-29T08:32:26+5:30

आपको बता दें कि यह उर्स हर दो साल पर आयोजित किया जाता है, इसमें हजारों लोग शामिल होते है जो करीब महीने भर चलता है।

Tamil nadu Drunk miscreants attack policeman during Erwadi Santhanakoodu festival constable ramesh condition critical head injuries video | TN: दरगाह उर्स के दौरान नशे में धुत बदमाशों ने पुलिस वाले पर किया हमला, कांस्टेबल की हालत गंभीर-सिर पर आई चोटें, वीडिया वायरल पर हुई कार्रवाई

TN: दरगाह उर्स के दौरान नशे में धुत बदमाशों ने पुलिस वाले पर किया हमला, कांस्टेबल की हालत गंभीर-सिर पर आई चोटें, वीडिया वायरल पर हुई कार्रवाई

Highlightsएक उर्स के दौरान चार आरोपियों ने एक पुलिस वाले पर हमला कर दिया है। इस घटना में पुलिस वाले को गंभीर चोटें भी आई है। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है।

चेन्नई: तमिलनाडु के रामनाथपुरम में एक दरगाह के कार्यक्रम के दौरान बदमाशों ने एक पुलिस वाले पर हमला कर दिया जिससे उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि यह घटना इरवाड़ी में संथानकुडु उत्सव के दौरान घटी है जहां हर दो साल के बाद लोकर दरगाह कमेटी द्वारा यह यह सलाना उर्स मनाया जाता है। इस घटना का एक वीडियो भी जारी हुआ है जिसमें बदमाशों द्वारा पुलिस वाले पर हमला होते देखा जा सकता है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है। 

क्या है पूरा मामला

इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे आरोपी पुलिस वाले के साथ सड़क पर मारपीट कर रहे है। रिपोर्ट में यह बताया गया है कि यह घटना 23 और 24 जून को घटी है जब पुलिस कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इरवाड़ी के संथानकुडु उत्सव में ड्यूटी पर तैनात थी। इस दौरान नशे की हालत में चार लोगों ने हंगामा करना चाहा जिसे कांस्टेबल रमेश ने रोकना चाहा था। 

पुलिस अधिकारी ने संतनकुडु जुलूस के दौरान पुरुषों को एक तरफ जाने को कहा जिसका नशे में धुत आरोपियों ने इसका विरोध किया और वे उस पर हमला कर दिए। इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। 

हादसे में पुलिस वाले को आई गंभीर चोटें

जानकारी के मुताबिक, इस हमले में कांस्टेबल रमेश की हालत बहुत गंभीर है जिसे रामनाथपुरम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके सिर में चोटें आई है। पुलिस वाले के घायल होने और वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर एक 25 साल के युवक को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस को और आरोपियों की भी तलाश है। 

क्या है यह संतनकुडु जुलूस

इरवाड़ी में मनाई जाने वाले संतनकुडु जुलूस एक ऐसा प्रोग्राम है जो हर दो साल के बाद आयोजित किया जाता है। इस प्रोग्राम में हर बार हजारों लोग जमा होता है और यह करीब महीने भर चलता है। आपको बता दें कि संथानकुडु महोत्सव में सुल्तान सैयद इब्राहिम शहीद बधुशा का उर्स मनाया जाता है। उनका कब्र इरवाड़ी में बनाया गया है। 

इस उर्स का आयोजन स्थानीय दरगाह हकधर प्रबंधन समिति द्वारा राष्ट्रीय अखंडता उत्सव के रूप में किया जाता है।

Web Title: Tamil nadu Drunk miscreants attack policeman during Erwadi Santhanakoodu festival constable ramesh condition critical head injuries video

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे