Tamil Nadu News: सरकारी स्कूल के छात्रों की आपस में भिड़त, 12वीं के छात्र की मौत
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 7, 2025 12:15 IST2025-12-07T12:14:57+5:302025-12-07T12:15:00+5:30
Tamil Nadu News: पुलिस ने बताया कि आरोपी छात्रों ने पीड़ित छात्र के सिर पर लकड़ी के डंडे से वार किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

Tamil Nadu News: सरकारी स्कूल के छात्रों की आपस में भिड़त, 12वीं के छात्र की मौत
Tamil Nadu News: तमिलनाडु में कुंभकोणम के पास पट्टेश्वरम में एक सरकारी स्कूल में 11वीं कक्षा के छात्रों के हमले में घायल हुए 12वीं कक्षा के छात्र की रविवार को मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि चार दिसंबर को पट्टेश्वरम में स्थित सरकारी अरिग्नार अन्ना मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 11वीं कक्षा के 14 छात्रों ने अपने एक वरिष्ठ छात्र पर कथित तौर पर हमला किया। उन्होंने बताया कि छात्रों ने यह हमला दोनों कक्षाओं के बीच हुए विवाद के बाद किया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी छात्रों ने पीड़ित छात्र के सिर पर लकड़ी के डंडे से वार किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर घायल छात्र के माता-पिता स्कूल पहुंचे और उसे कुंभकोणम सरकारी अस्पताल ले गए। अधिकारी ने कहा कि इसके बाद पीड़ित छात्र को इलाज के लिए तंजावुर के एक निजी अस्पताल में भेज दिया गया।
பள்ளியிலே பயிலும் இளம் மாணவர்களின் எதிர்காலத்தை கொடூரமாக நசுக்கும், வன்முறைக் கலாச்சாரத்தை இரும்புக்கரம் கொண்டு அடக்க வேண்டியது அரசின் கடமை!
— Raj Satyen - SayYesToWomenSafety&AIADMK (@satyenaiadmk) December 7, 2025
ஆனால் வன்முறையை கட்டுப்படுத்த வேண்டிய விடியா அரசோ ஆழ்ந்த நித்திரையில்!
சட்டம் ஒழுங்கைக் காக்க வேண்டிய இரும்புக்கரமோ துருப்பிடித்த… pic.twitter.com/UsIvXWtt7N
उन्होंने कहा कि उसके मस्तिष्क में जमे रक्त के थक्के को हटाने के लिए ऑपरेशन किया गया। पुलिस ने पुष्टि की कि शनिवार देर रात लगभग 2:30 बजे छात्र की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार 14 आरोपी छात्रों को बाल सुधार गृह भेज दिया दिया गया है। पट्टेश्वरम पुलिस ने बताया कि उसने इस संबंध में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।