विकास दुबे गैंग के एक और इनामी आरोपित का कोर्ट में सरेंडर, पुलिस की टीम पर फेंका था बम

By भाषा | Published: August 18, 2020 01:04 PM2020-08-18T13:04:36+5:302020-08-18T13:29:07+5:30

बिकरु कांड मामले के मुख्य अभियुक्त विकास दुबे और उसके साथी प्रभात मिश्रा, अमर दुबे, बउवा दुबे, प्रेम कुमार पांडे और अतुल दुबे पिछले महीने पुलिस के साथ अलग-अलग हुई मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं।

Surrender in court of one more accused of Vikas gang, bomb thrown on police team | विकास दुबे गैंग के एक और इनामी आरोपित का कोर्ट में सरेंडर, पुलिस की टीम पर फेंका था बम

पुलिस बिकरु कांड में शामिल अन्य लोगों के बारे में सैनी से गहन पूछताछ करेगी।

Highlights बिकरु गांव में पिछले महीने आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले के एक अन्य आरोपी ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया।उसके वकील ने आत्मसमर्पण के लिए अदालत में अर्जी दी थी।

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर के बिकरु गांव में पिछले महीने आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले के एक अन्य आरोपी ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि बिकरु हत्याकांड के आरोपी गोविंद सैनी ने सोमवार को कानपुर देहात की एक अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया।

उन्होंने बताया कि उसके वकील ने आत्मसमर्पण के लिए अदालत में अर्जी दी थी। श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस ने सैनी को पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने की अर्जी देने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि सैनी पर 25000 रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस बिकरु कांड में शामिल अन्य लोगों के बारे में सैनी से गहन पूछताछ करेगी।

इससे पहले बिकरु कांड मामले में मुख्य आरोपी और पिछले महीने एसपीएफ के साथ मुठभेड़ में मारे गए विकास दुबे के सहयोगियों दयाशंकर अग्निहोत्री, श्याम बाबू वाजपेई, जहान यादव, शशिकांत मोनू और शिवम दुबे को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस मामले में छोटू शुक्ला, शिव तिवारी, विष्णु पाल यादव, रामू बाजपेई, हीरू दुबे और बाल गोविंद नामक अभियुक्त अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।

बिकरु कांड मामले के मुख्य अभियुक्त विकास दुबे और उसके साथी प्रभात मिश्रा, अमर दुबे, बउवा दुबे, प्रेम कुमार पांडे और अतुल दुबे पिछले महीने पुलिस के साथ अलग-अलग हुई मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं। गौरतलब है कि गत दो-तीन जुलाई की दरमियानी रात को कानपुर के बिकरु कांड में विकास दुबे के गुर्गों ने दबिश डालने गई पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ गोलियां चला कर उनमें से आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी। 

Web Title: Surrender in court of one more accused of Vikas gang, bomb thrown on police team

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे