सुपौल में मोबाइल चोरी के आरोप में 12 साल के बच्चे की निर्मम हत्या, शव नहर में फेंका, महिला सहित तीन अरेस्ट

By एस पी सिन्हा | Published: February 27, 2021 06:41 PM2021-02-27T18:41:35+5:302021-02-27T18:43:02+5:30

बिहार में सुपौल जिले के सदर थाना के बिजलपुर गांव बच्चे की हत्या कर दी गई। मोबाइल चोरी के आरोप में लोगों ने पीट-पीट कर जान ले ली।

Supaul Bihar Murder 12 year-old child mobile theft body thrown in canal three arrested crime case | सुपौल में मोबाइल चोरी के आरोप में 12 साल के बच्चे की निर्मम हत्या, शव नहर में फेंका, महिला सहित तीन अरेस्ट

काफी मशक्कत से तकरीबन 4 घंटे बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsतीन-चार दिन पहले उनके पड़ोसी रबिन चौधरी की मोबाइल चोरी हो गयी थी।लाश मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।बकोर चौक के पास रख सड़क जाम कर दिया और विरोध प्रदर्शन करने लगे।

पटनाः बिहार के सुपौल जिले के सदर थाना अंतर्गत बकौर बिजलपुर गांव में मोबाइल चोरी के आरोप में एक 12 साल के बच्चे की निर्मम हत्या कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है।

आज तड़के नहर के पास नाबालिग बच्चे का लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृत बच्चे के परिजनों ने पड़ोसी पर इस वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की जांच पड़ताल में जुट गई है।

वहीं, घटना से आक्रोशित लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने इस दौरान मुख्य सड़क पर जमकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने इस मामले में एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मुआवजे का आश्वासन दिया, जिसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ।

परिजनों के अनुसार तीन-चार दिन पहले उनके पडोसी रबिन चौधरी को मोबाइल चोरी हो गया था, जिसका आरोप उन्होंने मृतक बच्चे पर लगाया था। इस बीच शुक्रवार को अचानक शिवजी चौधरी का 12 साल का बेटा दिलखुश कुमार गायब हो गया। परिजनों ने देर रात तक बच्चे की खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिला।

आज सुबह बच्चे का शव नहर में फेंका हुआ मिला। बच्चे की लाश मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि अरविंद चौधरी और धरविन चौधरी ने मिलकर मासूम की निर्मम हत्या कर दी है। परिजनों ने बताया कि अरविंद चौधरी ने ही भाई के साथ मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया है।

परिजनों की मानें तो हत्या के बाद लाश को पहले घर के आंगन में दफना दिया गया, जिसके बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए आंगन से हटा नहर में फेंक दिया गया. जब वहां से गुजर रहे एक बच्चे की नजर पानी में पड़ी लाश पर पड़ी, तब उसने इस बात की जानकारी गांव वालों को दी। पुलिस ने आरोपी रबिन चौधरी, धरबिन चौधरी और उसकी मां सहित तीन अन्य लोगों को हिरासत में ले लिया है।

Web Title: Supaul Bihar Murder 12 year-old child mobile theft body thrown in canal three arrested crime case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे