सुनंदा पुष्कर केस: सेशंस कोर्ट में शशि थरूर के खिलाफ 21 फरवरी से सुनवाई, जानें पूरा मामला?

By पल्लवी कुमारी | Published: February 4, 2019 05:04 PM2019-02-04T17:04:40+5:302019-02-04T17:04:40+5:30

सुनंदा पुष्कर और ​शशि थरूर की शादी अगस्त 2010 में हुई थी। कुछ सालों तक सब ठीक चलने के बाद दोनों के बीच विवाद की खबरें आने लगी थीं और इसी बीच सुनंदा पुष्कर की मौत की बात भी सामने आ गई।

Sunanda Pushkar death case: Additional Chief Metropolitan Magistrate Court commits the case to Sessions Court | सुनंदा पुष्कर केस: सेशंस कोर्ट में शशि थरूर के खिलाफ 21 फरवरी से सुनवाई, जानें पूरा मामला?

सुनंदा पुष्कर केस: सेशंस कोर्ट में शशि थरूर के खिलाफ 21 फरवरी से सुनवाई, जानें पूरा मामला?

Highlightsदिल्ली कोर्ट ने बीजेपी नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने मामले में सहयोग करने की अपील की थी, लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया।दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने सुनंदा पुष्कर मौत मामले में शशि थरूर को आरोपी माना है।

सुनंदा पुष्कर हत्या मामले की सुनवाई अब दिल्ली के सेशन कोर्ट में ट्रांनसफर कर दी गई है। अडिशनल चीफ मेट्रोपॉलिटन मैजिस्ट्रेट कोर्ट ने सुनंदा पुष्कर हत्या मामले का केस सेशंस कोर्ट में रेफर कर दिया गया है। अब थरूर से जुड़े मामले की सुनवाई सेशंस कोर्ट में ही होगी। केस की सुनवाई के लिए 21 फरवरी की तारीख तय की गई है। दिल्ली कोर्ट ने बीजेपी नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने मामले में सहयोग करने की अपील की थी, लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया। 

दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने सुनंदा पुष्कर मौत मामले में शशि थरूर को आरोपी माना है। 17 जनवरी 2014 का इस दिन 57 वर्षीय सुनंदा पुष्कर दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में मृत पाई गई थीं। सुंनदा पुष्कर कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी थी। पुलिस ने पहले इस मामले को खुदकुशी के तौर पर जांच कर रही थी।  

शशि थरूर को पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने आरोपी माना है। कोर्ट ने चार्जशीट के आधार पर थरूर को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोपी मानते हुए आदेश जारी किया था। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 3,000 पन्नों की विस्तृत चार्जशीट दायर की है। 



सुनंदा पुष्कर और ​शशि थरूर की शादी अगस्त 2010 में हुई थी। कुछ सालों तक सब ठीक चलने के बाद दोनों के बीच विवाद की खबरें आने लगी थीं और इसी बीच सुनंदा पुष्कर की मौत की बात भी सामने आ गई। 2018 के जून महीने में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने सुंनदा पुष्कर की मौत के मामले में उनके पति और कांग्रेस नेता शशि थरूर को भी अभियुक्त बनाया है। इस मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की एसआईटी टीन ने अपनी चार्जशीट में शशि थरूर पर पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। 

Web Title: Sunanda Pushkar death case: Additional Chief Metropolitan Magistrate Court commits the case to Sessions Court

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे