ठग चंद्रशेखर से जैकलीन की दोस्ती कराने वाली पिंकी ईरानी अरेस्ट, तीन दिन की रिमांड, 200 करोड़ रुपये धनशोधन मामला, जानें कब क्या हुआ

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 30, 2022 07:53 PM2022-11-30T19:53:27+5:302022-11-30T19:54:58+5:30

दिल्ली पुलिस ने ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े जबरन वसूली मामले में पिंकी ईरानी को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने जानकारी दी है। अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज का ठग सुकेश चंद्रशेखर से परिचय कराया था।

Sukesh Chandrasekhar Jacqueline Fernande Pinky Irani Delhi Police gets 3-day remand Rs 200 crore extortion case | ठग चंद्रशेखर से जैकलीन की दोस्ती कराने वाली पिंकी ईरानी अरेस्ट, तीन दिन की रिमांड, 200 करोड़ रुपये धनशोधन मामला, जानें कब क्या हुआ

आरोपी पिंकी ईरानी खुद को एक बिजनेस टाइकून के रूप में पेश करती थी।

Highlightsप्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 17 अगस्त को आरोप पत्र दायर किया था।नोरा फतेही ने चंद्रशेखर से लग्जरी कार और अन्य महंगे उपहार प्राप्त किए थे। आरोपी पिंकी ईरानी खुद को एक बिजनेस टाइकून के रूप में पेश करती थी।

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने नकेल कसना शुरू कर दिया है। जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये की फिरौती मामले की जांच के सिलसिले में बुधवार को पिंकी ईरानी की तीन दिन की रिमांड मिल गई।

पुलिस के अनुसार मुंबई की रहने वाली पिंकी ईरानी चंद्रशेखर की करीबी बताई जाती है और बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज से मिलवाया था। दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक ने बुधवार को दिल्ली पुलिस की दलीलों को ध्यान में रखते हुए ईरानी को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

आरोपी पिंकी ईरानी खुद को एक बिजनेस टाइकून के रूप में पेश करती थी। ईरानी ने शिकायतकर्ता और अन्य स्रोतों से जबरन वसूली गई राशि का निपटान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता सुमन नलवा ने कहा कि मुंबई निवासी ईरानी, आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) कार्यालय में जांच में शामिल हुई।

नलवा ने कहा, ‘‘(ईरानी के खिलाफ) पर्याप्त सबूत होने के बाद उसे इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है और अदालत में पेश किया गया है, जहां से उसे तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। आगे की जांच जारी है।’’

दिल्ली की एक अदालत ने चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के धनशोधन मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को मंगलवार को यह कहते हुए नियमित जमानत दे दी कि आरोपी को जांच के दौरान गिरफ्तार नहीं किया गया था, इसलिए यह जमानत देने का मामला बनता है।

ईओडब्ल्यू ने जबरन वसूली मामले में फर्नांडीज से सितंबर में पूछताछ की थी। फिलहाल जेल में बंद चंद्रशेखर पर फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रवर्तक शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह जैसे हाई-प्रोफाइल व्यक्तियों सहित कई लोगों को धोखा देने का आरोप है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चंद्रशेखर से जुड़े करोड़ों रुपये के धनशोधन मामले में फर्नांडीज को एक आरोपी के रूप में नामित करते हुए 17 अगस्त को आरोप पत्र दायर किया था। ईडी के मुताबिक, फर्नांडीज और एक अन्य बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही ने चंद्रशेखर से लग्जरी कार और अन्य महंगे उपहार प्राप्त किए थे। 

Web Title: Sukesh Chandrasekhar Jacqueline Fernande Pinky Irani Delhi Police gets 3-day remand Rs 200 crore extortion case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे