सुदीक्षा भाटी की मौत में नया ट्विस्ट, पुलिस का दावा- 'नाबालिग भाई चला रहा था बाइक, स्कॉलरशिप की वजह से परिवार ने बीमा के बारे में सोचा'

By पल्लवी कुमारी | Published: August 13, 2020 09:44 AM2020-08-13T09:44:44+5:302020-08-13T09:44:44+5:30

Sudeeksha Bhati Death Case: सुदीक्षा भाटी अमेरिका के बॉबसन कॉलेज में स्कॉलरशिप पर पढ़ाई कर रही थीं। उन्हें 3.8 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप मिली थी। सुदीक्षा भाटी के पिता जीतेंद्र भाटी एक चाय विक्रेता हैं और बुलंदशहर के डेरी स्कनर गांव में रहते हैं।

Sudeeksha bhati death new Twist For Insurance Money police says minor cousin was driving | सुदीक्षा भाटी की मौत में नया ट्विस्ट, पुलिस का दावा- 'नाबालिग भाई चला रहा था बाइक, स्कॉलरशिप की वजह से परिवार ने बीमा के बारे में सोचा'

सुदीक्षा भाटी, जिसकी मौत हो गई है (फाइल फोटो)

Highlightsएसएसपी संतोष कुमार ने कहा है कि फिलहाल हमें छेड़छाड़ के कोई सबूत नहीं मिले हैं। परिवार ने तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया है।पुलिस ने कहा, दुर्घटना बुलंदशहर में सुबह 8.50 बजे हुई थी और सुदीक्षा के चाचा का मोबाइल का लोकेशन 9.17 बजे दादरी में था।

बुलंदशहर :उत्तर प्रदेश के जिला बुलंदशहर में अमेरिका में पढ़ाई कर रही छात्रा सुदीक्षा भाटी की मौत में नया ट्विस्ट आय गया है। यूपी पुलिस ने इस मामले में दावा किया है कि सुदीक्षा भाटी जिस बाइक पर जा रही थी वह उसके चाचा नहीं बल्कि उसका एक नाबालिग भाई चल रहा था। जो की सुदीक्षा का चचेरा भाई चला रहा था। पुलिस ने यह भी आरोप लगाया है कि क्योंकि छात्रा अमेरिका में एक करोड़ों की स्कॉलरशिप पर पढ़ाई कर रही थी इसलिए लोगों ने बीमा के पैसों के बारे में सोचा। सुदीक्ष भाटी की मौत के लगभग 36 घंटे बाद मंगलवार रात (11 अगस्त) पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।

परिवार वालों ने कहा- सुदीक्षा की मौत हादसा नहीं, एक हत्या है

सोमवार (10 अगस्त) को बुलंदशहर में सुदीक्षा भाटी की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। हालांकि परिवार वालाों का दावा है कि ये एक हत्या है। परिवार के मुताबिक सुदीक्षा भाटी अपने चाचा के साथ ही बाइक पर अपने मामा के घर जा रही थीं, जिस दौरान रोड एक्सीडेंट में उसकी मौत हुई। सुदीक्षा भाटी के चाचा सतेंद्र भाटी ने मीडिया को बताया कि रास्ते में एक बुलेट ने हमें कई बार ओवरटेक किया, मैंने मोटरसाइकिल की स्पीड कम की और बुलेट सवार ने आगे जाकर अचानक ब्रेक मारी जिसमें बैलेंस बिगड़ने से हादसा हुआ, जिसमें सुदीक्षा के सिर में चोट लग गई। जिसकी वजह से उसकी मौत हुई। 

पुलिस ने कहा- सुदीक्षा के साथ छेड़छाड़ के नहीं मिले कोई सबूत 

एनडीटीवी रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस का कहना है कि फिलहाल जांच के दौरान सुदीक्षा से छेड़छाड़ का कोई सबूत नहीं मिला है। परिवार द्वारा तथ्यों को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है। एसएसपी संतोष कुमार के मुताबिक जब 10 अगस्त सोमवार को यह एक्सीडेंट हुआ तो सुदीक्षा भाटी का एक भाई, जो हाई स्कूल से पास है और संभवत एक नाबालिग हैं, वह बाइक चला रहा था। 

सुदीक्षा भाटी (फाइल फोटो)
सुदीक्षा भाटी (फाइल फोटो)

संतोष कुमार ने यह भी कहा है कि सुदीक्षा भाटी को करोड़ों की स्कॉलरशिप मिल रही थी और लोगों ने बीमा के पैसे के बारे में सोचा। पुलिस ने परिवार के उस दावे को भी खारिज किया है, जिसमें कहा गया है कि बाइक सुदीक्षा के चाचा चला रहे हैं। 

रोड एक्सीडेंट के वक्त चाचा का मोबाइल लोकेशन दादरी में था

पुलिस ने कहा, दुर्घटना बुलंदशहर में सुबह 8.50 बजे हुई थी और सुदीक्षा के चाचा का मोबाइल का लोकेशन 9.17 बजे दादरी में था। असल में चाचा सतेंद्र भाटी घटनास्थल पर 10.49 बजे पहुंचे थे। 

पुलिस चश्मदीद के बयान के आधार पर कहा, जिस बुलेट सवार की बात की जा रही है, उसने सामने से एक टैंकर को आता देख ब्रेक लगाया था। इसी बाद जिस बाइक पर सुदीक्षा बैठी थी वह  पीछे से बुलेट से टकरा गई। घटना में सुदीक्षा के सिर में गंभीर चोट आई, जिससे बाद में उनकी मौत हो गई। 

एसएसपी संतोष कुमार ने कहा है कि फिलहाल हमें छेड़छाड़ के कोई सबूत नहीं मिले हैं। हमने जांच के लिए 5 अलग-अलग टीमें बनाई हैं। अगर छेड़छाड़ के कोई भी सबूत मिले तो हम संबंधित धाराओं को जोड़ेंगे और जांच को आगे बढ़ाएंगे। 

English summary :
Sudeeksha Bhati Death Case: police have also alleged that because the girl was studying at a scholarship of millions in America, people thought of insurance money. Police registered an FIR on Tuesday night (August 11) about 36 hours after the death of Sudix Bhati.


Web Title: Sudeeksha bhati death new Twist For Insurance Money police says minor cousin was driving

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे