जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश के एक और आतंकी को STF ने किया गिरफ्तार, कोलकाता से भाग रहा था चेन्नई

By पल्लवी कुमारी | Published: February 20, 2019 09:17 AM2019-02-20T09:17:52+5:302019-02-20T09:17:52+5:30

कोलकाता: एसटीएफ ने बीते शनिवार को भी जमात-उल-मुजाहिदीन के एक आतंकी को गिरफ्तार किया था। जिसका नाम अरिफुल इस्लाम है।

STF arrests JMB Terrisot from West Bengal Satnragachi Station | जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश के एक और आतंकी को STF ने किया गिरफ्तार, कोलकाता से भाग रहा था चेन्नई

जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश के एक और आतंकी को STF ने किया गिरफ्तार, कोलकाता से भाग रहा था चेन्नई

पश्चिम बंगाल में सतनारागाछी रेलवे स्टेशन के पास से स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने एक आंतकी को गिरफ्तार किया है। इसका संबंध जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (Jamaat-ul-Mujahideen Bangladesh) के आतंकवादी संगठन से है। इसका नाम आसिफ इकबाल है, जो मुर्शिदाबाद का निवासी था। एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार कर कोलकाता की एक अदालत में पेश किया था। जहां से उसे पांच मार्च तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। आतंकी आसिफ इकबाल को सोमवार को गिरफ्तार किया गया था। 

22 वर्षीय आसिफ इकबाल साल 2017 से आतंकवादी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन का सदस्य है। इस नदीम नाम से भी जाना जाता है। एसटीएफ के मुताबिक आसिफ को शाम 6.30 बजे तब गिरफ्तार किया गया, जब वो चेन्नई भागने की कोशिश कर रहा था। एसटीएफ ने बताया कि 2017 में भी आसिफ भागकर चेन्नई गया था। 


खबरों के मुताबिक आसिफ ने दक्षिण भारत में खास कर बेंगलुरु में कई डैकेती और चोरी को अंजाम दे चुका है। इससे पहले इसी हफ्ते में एसटीएफ ने एक और आतंकी को गिरफ्तार किया है। वो भी जमात-उल-मुजाहिदीन का ही सदस्य था। आतंकी नाम अरिफुल इस्लाम है। इसे कोलकाता के बुद्धघाट इलाके से शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। 

Web Title: STF arrests JMB Terrisot from West Bengal Satnragachi Station

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे