कानपुर: एसपी सिटी सुरेंद्र सिंह का मिला सात लाइनों का सुसाइड नोट, पत्नी के लिए लिखे भावुक शब्द

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: September 6, 2018 11:04 AM2018-09-06T11:04:29+5:302018-09-06T11:04:29+5:30

एसपी सिटी सुरेंद्र सिंह के बेडरूम में पड़ी उल्टी के सैंपल लिए, जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा है। कुछ साक्ष्य जुटाने के बाद टीम ने एसपी के बेडरूम को सील कर दिया है।

sp surendra kumar das commit suicide admitted in hospital team got suicide letter | कानपुर: एसपी सिटी सुरेंद्र सिंह का मिला सात लाइनों का सुसाइड नोट, पत्नी के लिए लिखे भावुक शब्द

कानपुर: एसपी सिटी सुरेंद्र सिंह का मिला सात लाइनों का सुसाइड नोट, पत्नी के लिए लिखे भावुक शब्द

नई दिल्ली, 06 सितंबर: उत्तर प्रदेश के कानपुर के एसपी सिटी सुरेंद्र सिंह ने को बुधवार जहर खाकर खुदकुशी का प्रयास किया। एसपी सुरेंद्र कुमार को अस्पताल में भर्ती करागाय गया था।  सुरेंद्र कुमार के खुदकुशी करने के पीछे पारिवारिक कलह बताया जा रहा है। सुरेंद्र की खुदकुशी की कोशिश से हर कोई सख्ते में है। ऐसे में एसएसपी के आदेश के बाद फोरेंसिक टीम ने उनके घर की छानबीन की जहां सुसाइड नोट मिला है।

 जिसके बाद टीम ने एसपी सिटी सुरेंद्र सिंह के बेडरूम में पड़ी उल्टी के सैंपल लिए, जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा है। कुछ साक्ष्य जुटाने के बाद टीम ने एसपी के बेडरूम को सील कर दिया है। साथ ही उनको वहां से एक खत में प्राप्त हुआ है। फोरेंसिक टीम को घर से कागज के टुकड़े बरामद हुए। इससे जोड़कर देखा गया तो सुसाइड नोट निकला। खबर के अनुसार खत में लिखा है कि मेरे जहर खाने के पीछे किसी का दोष नही है। रोज-रोज के छोटी-छोटी बातों को लेकर घरेलू झगड़ों से परेशान होकर यह कदम उठा रहा हूं। सात लाइन के लिखे पत्र में लिखा है कि रवीना आई लव यू । खत को हांलाकि कि सार्वजनिक नहीं किया गया है। लेकिन इससे इतना तो साफ हो गया है कि सुसाइड के पीछे पारिवारिक कहल है।


सुरेंद्र सिंह 2014 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं जो कानुपर नगर में तैनात थे। सुरेंद्र सिंह की पत्नी खुद डॉक्टर हैं तो ऐसे में पहले खुद पति को उन्होंने उल्टी करवाई और जब हालत ज्यादा खराब हुई तो अस्पताल ले गईं। पुलिस ने अघोषित तरीकेसे आवास को अपनी निगरानी में ले लिया है। वहां पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। 

सुरेंद्र कुमार दास की खुदकुशी को लेकर एसएसपी संजीव सुमन ने कहा कि इसकी सुचना हमें सुबह 4 बजे प्राप्त हुई कि अचानक से सुरेंद्र दास की तबियत खराब हो गई है। हमें मेडिकल रिपोट्स का इंताजर है। उन्होंने बताया कि वो पिछले कुछ दिनों से अपने परिवारिक कलह को लेकर परेशान थे।एसपी सुरेंद्र कुमार की तबियत का जायजा ADG अविनाश चंद्र, मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा समेत कई अधिकारी लेनें पहुंचे। इसके अलावा उनका परिवार मौजूद रहा।

Web Title: sp surendra kumar das commit suicide admitted in hospital team got suicide letter

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे