साउथ दिल्ली के बार में बवाल, बाउंसरों पर मारपीट और महिला के कपड़े फाड़ने के आरोप, जाने पूरा मामला

By विनीत कुमार | Published: September 25, 2022 08:54 AM2022-09-25T08:54:08+5:302022-09-25T08:54:08+5:30

साउथ दिल्ली के क्लब में मारपीट की दो घटनाएं सामने आई हैं। एक मामला 18 सितंबर का है जहां महिला ने बाउंसरों पर मारपीट और कपड़े फाड़ने के आरोप लगाए हैं। दूसरा मामला 24 सितंबर से जुड़ा है।

South Delhi bar incident of assault reported, women lleges bouncers tore off her clothes | साउथ दिल्ली के बार में बवाल, बाउंसरों पर मारपीट और महिला के कपड़े फाड़ने के आरोप, जाने पूरा मामला

साउथ दिल्ली के बार में बवाल (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsदिल्ली के साउथ एक्सटेंशन पार्ट-1 के क्लब में बवाल, मारपीट की दो घटनाएं सामने आई।एक घटना 18 सितंबर की है जिसमें महिला ने बाउंसरों पर मारपीट और कपड़े फाड़ने का आरोप लगाया है।दूसरी घटना 24 सितंबर की रात की है, पहले मामले में आरोपी बाउंसर फरार हैं।

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के एक बार में प्रवेश को लेकर बहस के बाद बाउंसरों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। एक महिला ने आरोप लगाया है कि बहस के बाद बाउंसरों द्वारा उसके दोस्तों के साथ मारपीट की गई। पुलिस के अनुसार महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि बाउंसरों ने उसके कपड़े भी फाड़े और दुर्व्यवहार किया। पुलिस ने कहा है कि महिला को इलाज के लिए एम्स अस्पताल ले जाया गया और मामले में एफआईआर भी दर्ज की गई है।

महिला ने अपनी पुलिस शिकायत में कहा है कि वह और उसके दोस्त दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन पार्ट-1 के एक बार कोड गए थे जहां प्रवेश को लेकर उनकी बहस हो गई। उसने आरोप लगाया है कि बहस के दौरान बाउंसर आक्रामक हो गए और उन लोगों की पिटाई की गई। 

बाउंसर फरार, सीसीटीवी फुटेज की हो रही जांच

पुलिस ने कहा है कि वह घटना की जांच कर रही है। इसके लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। वहीं, आरोपी बाउंसर फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस इनकी भी तलाश में जुटी है। बताया जा रहा कि बहसबाजी और मारपीट की ये घटना 18 सितंबर रात दो बजे के आसपास की है।

वहीं, मामले में क्लब की ओर से कहा गया है कि महिला के आरोप गलत हैं। क्लब के अनुसार आरोपों के उलट वह लोग नशे में थे औऱ मारपीट कर रहे थे।

विवादों में पहले भी रहा है ये बार

पुलिस ने कहा कि बार मालिक, उसके बेटे और अन्य कर्मचारियों के खिलाफ 2019 में आबकारी का मामला पहले ही दर्ज किया गया था। इन आरोपों के तहत जब जांच के लिए एक्साइज अधिकारी क्लब में गए थे तो कई घंटों तक बार में बंद रखा गया था और मारपीट भी की गई थी।

एक अन्य दूसरे मामले में भी 24 सितंबर को रात करीब 12 बजे बार में हंगामा और मारपीट का मामला सामने आया है। पीसीआर के पास मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और 7 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

Web Title: South Delhi bar incident of assault reported, women lleges bouncers tore off her clothes

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे