South Delhi: पुरानी रंजिश में 3 किशोर ने 23 वर्षीय शख्स की चाकू घोंपकर हत्या की

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 22, 2025 09:04 PM2025-01-22T21:04:12+5:302025-01-22T21:05:19+5:30

South Delhi: अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को शाम लगभग पांच बजे मदनगीर इलाके में चाकूबाजी की घटना की खबर मिली।

South Delhi 23-year-old man stabbed death by 3 teenagers over old rivalry police murder crime | South Delhi: पुरानी रंजिश में 3 किशोर ने 23 वर्षीय शख्स की चाकू घोंपकर हत्या की

सांकेतिक फोटो

Highlightsपुलिस मुकुल को अस्पताल ले गई जहां उसकी मौत हो गई। दोनों के बीच पहले से रंजिश थी। अधिकारी ने कहा कि मामले में जांच जारी है।

South Delhi: दक्षिणी दिल्ली में पुरानी रंजिश के चलते कथित तौर पर तीन किशोरों ने 23 वर्षीय एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। मृतक की पहचान मदनगीर निवासी मुकुल के रूप में हुई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को शाम लगभग पांच बजे मदनगीर इलाके में चाकूबाजी की घटना की खबर मिली।

अधिकारी ने कहा कि घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस मुकुल को अस्पताल ले गई जहां उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर तीनों किशोरों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों में से एक मुकुल का पड़ोसी है और दोनों के बीच पहले से रंजिश थी। अधिकारी ने कहा कि मामले में जांच जारी है।

Web Title: South Delhi 23-year-old man stabbed death by 3 teenagers over old rivalry police murder crime

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे