प्रयागराजः सीआरपीएफ कैंप में जवान ने पत्नी, बेटे और बेटी की गोली मारकर हत्या की, फिर झूल गया फंदे से

By गुणातीत ओझा | Published: May 16, 2020 12:25 PM2020-05-16T12:25:44+5:302020-05-16T12:29:09+5:30

उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने शनिवार को अपनी पत्नी और दो बच्चों की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद जवान ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

soldier shot dead himself after killing wife son and daughter in crpf camp prayagraj | प्रयागराजः सीआरपीएफ कैंप में जवान ने पत्नी, बेटे और बेटी की गोली मारकर हत्या की, फिर झूल गया फंदे से

प्रयागराज में सीआरपीएफ कैंप में जवान ने पत्नी, बेटे और बेटी की गोली मारकर हत्या की, फिर झूल गया फंदे से

Highlightsउत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने शनिवार को अपनी पत्नी और दो बच्चों की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।पुलिस ने बताया कि मेजा थाना क्षेत्र के सिरसा का रहने वाला विनोद यादव सीआरपीएफ में गाड़ी चलाता था। वह कैम्प में बने सरकारी क्वार्टर में परिवार के साथ रहता था।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने शनिवार को अपनी पत्नी और दो बच्चों की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने बताया कि इलाहाबाद में सीआरपीएफ के ‘ग्रुप सेंटर’ से तड़के इस मामले की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि कांस्टेबल वी के यादव ने अपनी पत्नी, एक बेटी एवं एक बेटे की पिस्तौल से गोली मारकर कथित रूप से हत्या कर दी। अर्द्धसैन्य बल एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी सीआरपीएफ कैंप में कांस्टेबल के घर पहुंचे। ऐसा माना जाता है कि जवान ने अपने परिजन की कथित हत्या के बाद स्वयं को अंदर बंद कर लिया और कुछ ही देर बाद खुद को भी गोली मार लिया। यादव बल की 224वीं बटालियन में चालक के पद पर तैनात था।

सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर पड़िला में सीआरपीएफ जवान ने पत्नी और दो बच्चों को गोली मारने के बाद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इस दिल दहला देने वाली घटना की जानकारी होने पर सीआरपीएफ के अधिकारी और जिले के आला पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने बताया कि मेजा थाना क्षेत्र के सिरसा का रहने वाला विनोद यादव सीआरपीएफ में गाड़ी चलाता था। वह कैम्प में बने सरकारी क्वार्टर में परिवार के साथ रहता था। शनिवार को उसने पत्नी विमला देवी( 36) बेटी सिमरन (12) बेटा संदीप( 15) की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद को कमरे में बंद कर लिया और फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। प्रयागराज में इस घटना की जानकारी होने पर सीआरपीएफ के जवानों में खलबली मच गई। जवान ने ऐसा कदम क्यों उठाया, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।

ग्रुप सेंटर में ही रहने वाले 224 बटालियन में ड्राइवर के पद पर तैनात 40 वर्षीय विनोद कुमार यादव प्रयागराज जनपद में मेजा तहसील के सिरसा इलाके का रहने वाला था। पुलिस ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला पारिवारिक कलह का लग रहा है। इसके साथ ही विनोद कुमार यादव के साथियों से पूछताछ की जा रही है। सभी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सीआरपीएफ के जवान के घरवालों को सूचना भेज दी गई है।

Web Title: soldier shot dead himself after killing wife son and daughter in crpf camp prayagraj

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे