सीतापुरः नल पर बर्तन धो रही थी 50 वर्षीय मां, 22 वर्षीय बेटे से कहासुनी, पास पड़े लकड़ी के डंडे से पीटकर मार डाला, जानें पूरा मामला

By भाषा | Published: May 24, 2022 09:30 PM2022-05-24T21:30:37+5:302022-05-24T21:32:47+5:30

पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन मिश्र ने बताया कि बढौना डीह गांव की रहने वाली आशा देवी (50) को उनके बेटे सनी (22) ने डंडे से मारा-पीटा, जिससे उनकी मौत हो गई।

Sitapur 50-year old mother wash dishes tap quarreled 22-year old son beaten death wooden stick uttar pradesh police | सीतापुरः नल पर बर्तन धो रही थी 50 वर्षीय मां, 22 वर्षीय बेटे से कहासुनी, पास पड़े लकड़ी के डंडे से पीटकर मार डाला, जानें पूरा मामला

लड़के के पिता ने सनी की मानसिक स्थिति ठीक न होने की बात कही है और उसका इलाज एक स्थानीय डॉक्टर से चल रहा है।

Highlightsपुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त डंडा बरामद कर लिया है। मां की कथित तौर पर डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के समय परिवार के अन्य सदस्य बाहर गए हुए थे।

सीतापुरः उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार सुबह एक युवक ने कुछ कहासुनी होने के बाद अपनी मां की कथित तौर पर डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त डंडा बरामद कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन मिश्र ने बताया कि बढौना डीह गांव की रहने वाली आशा देवी (50) को उनके बेटे सनी (22) ने डंडे से मारा-पीटा, जिससे उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना के समय मृतका अपने घर के बाहर लगे नल पर बर्तन धो रही थी, तभी उसकी बेटे से कुछ कहासुनी हुई, जिससे गुस्साए बेटे ने पास पड़े लकड़ी के डंडे से अपनी मां को पीटा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मिश्र के मुताबिक, घटना के समय परिवार के अन्य सदस्य बाहर गए हुए थे। उन्होंने बताया कि लड़के के पिता ने सनी की मानसिक स्थिति ठीक न होने की बात कही है और उसका इलाज एक स्थानीय डॉक्टर से चल रहा है। मिश्र के अनुसार, पुलिस ने सनी को हिरासत में ले लिया है और हत्या में प्रयुक्त डंडा बरामद कर आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

महिला ने अवैध संबंध की बदनामी के डर से ट्रेन के आगे कूदकर कथित आत्महत्या की

बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में सोमवार को एक महिला ने कथित अवैध संबध की बदनामी के डर से ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि गौरा देवी (40) के अपने भतीजे कुशलाराम (45) के साथ कथित अवैध संबंध थे, जिसकी उसके पति उदाराम मेघवाल ने रविवार को हत्या कर दी थी।

मामले की गंभीरता के चलते पुलिस ने मृतक कुशलाराम (45) के चाचा उदाराम को गिरफ्तार किया, जिसके बाद पूछताछ में सारे मामले का आज खुलासा हुआ। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद कुशलाराम के शव को परिजनों को सौंप दिया गया। दरअसल रविवार को दलित युवक (कुशलाराम) का शव भोजास के पास मिला था, जिसके बाद पुलिस मृतक युवक के चाचा उदाराम मेघवाल को गिरफ्तार किया। आरोपी ने अपने भतीजे की हत्या करना कबूल लिया।

आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी गौरा देवी के भतीजे कुशलाराम (45) के साथ कथित अवैध संबंध थे, जिसके चलते रविवार को उसने उसकी हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक इसी बदनामी के डर से मृतक युवक की चाची ने सोमवार को ट्रेन के आगे आकर जान दे दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Web Title: Sitapur 50-year old mother wash dishes tap quarreled 22-year old son beaten death wooden stick uttar pradesh police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे