सिद्धू मूसेवाला के पिता को ईमेल से मिली जान लेने की धमकी, बोला गया- "लॉरेंस बिश्नोई का न लो नाम"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 26, 2023 01:38 PM2023-03-26T13:38:36+5:302023-03-26T13:41:51+5:30

दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी गई है। बलकौर सिंह को ईमेल के जरिए मिली धमकी में कहा गया है कि अगर उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई का नाम लिया तो उन्हें जल्द ही मौत के घाट उतार दिया जाएगा।

Sidhu Musewala's father receives death threats, emailer says, "Don't take the name of Lawrence Bishnoi" | सिद्धू मूसेवाला के पिता को ईमेल से मिली जान लेने की धमकी, बोला गया- "लॉरेंस बिश्नोई का न लो नाम"

फाइल फोटो

Highlightsसिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी गई हैधमकी में कहा गया है कि अगर उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई का नाम लिया तो जल्द ही मार दिया जाएगासिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को धमकी भरा ईमेल राजस्थान से मिला है

चण्डीगढ़: दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने रविवार को बताया कि उन्हें एक बार फिर से जान से मारने की धमकी दी गई है। उन्होंने कहा कि ईमेल के जरिए मिली धमकी में कहा गया है कि अगर उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई का नाम लिया तो उन्हें जल्द ही मौत के घाट उतार दिया जाएगा।

बीते कई दिनों से चण्डीगढ़ में पंजाब सरकार पर बेटे मूसेवाला के केस में लापरवाही का आरोप लगाते हुए धरना देने वाले बलकौर सिंह ने बताया कि उन्हें धमकी भरा ईमेल राजस्थान से मिला है, जिसमें कहा गया है कि अगर उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ मुंह खोला तो उन्हें भी जल्द ही सिद्धू मूसेवाला के पास पहुंचा दिया जाएगा। धमकी देने वाले ने कहा है कि वो लॉरेंस बिश्नोई का नाम न लें।

मालूम हो कि बेटे के लिए लगातार इंसाफ की गुहार लगा रहे बलकौर सिंह को इसके पहले भी कई बार जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है। जिसमें कहा गया था कि उन्हें 25 अप्रैल से मार दिया जाएगा।

बलकौर सिंह ने कहा, “आखिर कोई बताए कि मैं कहां पर गलती कर रहा हूं? क्या बेटे के लिए इंसाफ मांगना गुनाह है?, क्या बेटे के कत्ल का केस लड़ना गुनाह है? मुझे तीन बार 18 फरवरी, 24 फरवरी और 27 फरवरी को जान से मारने की धमकी दी गई। कहा गया कि मुझे 25 अप्रैल से पहले मार दिया जाएगा। मैं चाहता हूं कि सरकार मेरी सुरक्षा वापस ले ले, मुझे सरकार से कुछ नहीं चाहिए। अपनी लड़ाई मैं खुद लड़ सकता हूं।"

वहीं बलकौर सिंह को मिले धमकी के संबंध में पंजाब पुलिस की ओर कहा गया है कि वो धमकी देने वालें के खिलाफ जांच कर रहे हैं और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

धमकी के इस प्रकरण से पहले बलकौर सिंह ने बीते 7 मार्च को सरकार के खिलाफ पंजाब विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था और मांग की थी कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या की तहकीकात पंजाब पुलिस की बजाय सीबीआई करे।

बलकौर सिंह ने भगवंत मान सरकार पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा, "पंजाब पुलिस निष्पक्ष जांच नहीं कर रही है। पिछले 10 महीनों में मैं कई बार पुलिस और प्रशासन के पास गया। मुझे केवल आश्वासन मिला और वो मेरे बच्चे की हत्या को कालीन से ढंक रहे हैं। मेरे पास कुछ भी नहीं है, इसलिए मुझे विधानसभा के बाहर आना पड़ा।”

मालूम हो कि पिछले साल 29 मई को पंजाब के मानसा में 28 साल के युवा पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मूसेवाला की हत्या के ठीक एक दिन पहले भगवंत मान सरकार ने 424 लोगों सहित मूसेवाला के मिल रही सरकारी सुरक्षा कम कर दी थी। हत्यारों ने सिद्धू को घेरकर बेहद नजदीक से गोली मारी और उसके बाद उसे मानसा सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत करार दिया था।

पुलिस जांच में पता चला कि हत्यारों ने मूसेवाला पर करीब 30 राउंड फायर किया था। सिद्धू मूसेवाला की हत्या में सीधे तौर पर कुख्यात अपराधी लॉरेंस बिश्नोई और उसके करीबी सहयोगी गोल्डी बराड़ को आरोपी बनाया गया है। इस मामले में पंजाब पुलिस ने इंटरपोल के जरिए गोल्डी बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है।

Web Title: Sidhu Musewala's father receives death threats, emailer says, "Don't take the name of Lawrence Bishnoi"

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे