महाराष्ट्र में शिंदे नीत शिवसेना के एक नेता की चाकू मारकर हत्या, आरोपियों की हुई पहचान, वजह आई सामने

By भाषा | Published: May 27, 2023 01:58 PM2023-05-27T13:58:06+5:302023-05-27T14:06:24+5:30

पुलिस को शक है कि जीन्स निर्माण व्यवसाय से जुड़े शेख की हत्या पैसों के लिए की गई है। अधिकारी ने बताया कि उक्त घटना में शामिल लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है...

Shinde-led Shiv Sena leader stabbed to death in Maharashtra | महाराष्ट्र में शिंदे नीत शिवसेना के एक नेता की चाकू मारकर हत्या, आरोपियों की हुई पहचान, वजह आई सामने

महाराष्ट्र में शिंदे नीत शिवसेना के एक नेता की चाकू मारकर हत्या, आरोपियों की हुई पहचान, वजह आई सामने

Highlightsशिवसेना नेता की छह लोगों के समूह ने चाकू मारकर हत्या की।घटना शुक्रवार रात की है।

ठाणेः एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के एक नेता की महाराष्ट्र के ठाणे जिले में हत्या कर दी गई है। पुलिस के मुताबिक, शिवसेना नेता की छह लोगों के समूह ने चाकू मारकर हत्या की। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

हिल लाइन थाने के वरिष्ठ निरीक्षक रंजीत डेरे ने बताया कि शुक्रवार रात उल्हासनगर की जय जनता कॉलोनी में शब्बीर शेख (45) नामक एक शख्स पर धारदार हथियार से हमला किया गया। शेख को चार महीने ही पहले ही शिंदे नीत शिवसेना की उल्हासनगर इकाई के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था।

पुलिस को शक है कि जीन्स निर्माण व्यवसाय से जुड़े शेख की हत्या पैसों के लिए की गई है। अधिकारी ने बताया कि उक्त घटना में शामिल लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है और पुलिस संदिग्धों की तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि घटना में शामिल लोगों की पहचान कर ली गई है। 

Web Title: Shinde-led Shiv Sena leader stabbed to death in Maharashtra

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे