शीना बोरा हत्याकांड: इंद्राणी मुखर्जी ने CBI कोर्ट में कहा- मुझे अपनी जान का खतरा है

By भाषा | Published: April 24, 2018 05:30 AM2018-04-24T05:30:03+5:302018-04-24T05:30:29+5:30

इंद्राणी मुखर्जी ने दावा किया 'कोई जेल में मेरी हत्या करने की कोशिश कर रहा है। मैं तीसरी बार ऐसी स्थिति का सामना नहीं कर सकती। मेरे मन में हमेशा इस बात का डर बना रहता है कि ( पता नहीं ) आगे मेरे साथ क्या होने जा रहा है।'

Sheena Bora murder case: Indrani Mukherjee told the CBI court- "I fear for my life | शीना बोरा हत्याकांड: इंद्राणी मुखर्जी ने CBI कोर्ट में कहा- मुझे अपनी जान का खतरा है

शीना बोरा हत्याकांड: इंद्राणी मुखर्जी ने CBI कोर्ट में कहा- मुझे अपनी जान का खतरा है

मुंबई, 24 अप्रैल: शीना बोरा हत्याकांड में मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने सोमवार को सीबीआई अदालत में कहा कि जेल में उन्हें अपनी जान का डर है। छह अप्रैल को यहां भायखला जेल में मुखर्जी अपनी कोठरी में बेहोश हो गयी थीं और दवाओं के ओवरडोज को लेकर उनका इलाज हुआ और पांच दिन बाद अस्पताल से उन्हें छुट्टी दी गयी थी। उन्होंने दावा किया, 'जेल में मुझे अपनी जान का डर है।'

उन्होंने कहा कि वह अक्तूबर 2015 में भी इसी तरह बेहोश हुई थीं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने दावा किया 'कोई जेल में मेरी हत्या करने की कोशिश कर रहा है। मैं तीसरी बार ऐसी स्थिति का सामना नहीं कर सकती। मेरे मन में हमेशा इस बात का डर बना रहता है कि ( पता नहीं ) आगे मेरे साथ क्या होने जा रहा है।'

हालांकि, न्यायाधीश जे सी जगदाले ने उनके इस बयान पर न तो कोई टिप्पणी की और न ही उनके बयान पर कोई निर्देश जारी किया। मुखर्जी की पूर्व सचिव काजल शर्मा से सोमवार को  अभियोजन पक्ष ने जिरह पूरी की। उन्होंने मुखर्जी और उनके पति एवं सह आरोपी पीटर मुखर्जी की पहचान की। मुखर्जी की बेटी शीना बोरा की 24 अप्रैल , 2012 को हत्या कर दी गयी थी। सीबीआई के अनुसार इंद्राणी, उनके ड्राइवर श्यामवर राय और इंद्राणी के पूर्व पति संजीव खन्ना शीना की हत्या में शामिल थे। 


 

Web Title: Sheena Bora murder case: Indrani Mukherjee told the CBI court- "I fear for my life

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे