Sharmishta Panoli row: भड़काऊ भाषण मामले में फरार वजाहत खान अरेस्ट
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 9, 2025 21:47 IST2025-06-09T21:45:54+5:302025-06-09T21:47:11+5:30
Sharmishta Panoli row: अधिकारी ने बताया कि खान को उत्तर कोलकाता के आमहर्स्ट स्ट्रीट इलाके में एक फ्लैट से पकड़ा गया, जहां वह छिपा हुआ था।

file photo
Sharmishta Panoli row: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली द्वारा सांप्रदायिक टिप्पणियों वाला वीडियो अपलोड करने के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाले और भड़काऊ भाषण देने के मामले में फरार चल रहा वजाहत खान को कोलकाता पुलिस ने सोमवार शाम गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि खान को उत्तर कोलकाता के आमहर्स्ट स्ट्रीट इलाके में एक फ्लैट से पकड़ा गया, जहां वह छिपा हुआ था।
खान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज है जिनमें धर्म, नस्ल आदि के आधार पर विभिन्न समुदायों के बीच वैमनस्यता फैलाने, धर्म का अपमान करने या अपमान का प्रयास करने से जुड़ी धाराएं शामिल हैं। आरोपी के खिलाफ दक्षिण कोलकाता के गोल्फ ग्रीन थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।