Shahjahanpur Murder: खाना को लेकर विवाद, पति ने पत्नी की डंडों से पीटा, पलटकर पत्नी ने ईंट दे मारा, मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 9, 2024 06:07 PM2024-08-09T18:07:46+5:302024-08-09T18:10:49+5:30

Shahjahanpur Murder: पुलिस अधीक्षक (एसपी) अशोक कुमार मीणा ने बताया कि थाना रोजा अंतर्गत हथौड़ा गांव में रहने वाले सतपाल (45) का बृहस्पतिवार को अपनी पत्नी से खाने को लेकर कुछ विवाद हो गया, जिसके बाद पति ने पत्नी की डंडों से पीट दिया।

Shahjahanpur Murder Dispute over food husband beats wife with sticks wife hits back with brick death up police | Shahjahanpur Murder: खाना को लेकर विवाद, पति ने पत्नी की डंडों से पीटा, पलटकर पत्नी ने ईंट दे मारा, मौत

सांकेतिक फोटो

Highlightsमारपीट में पत्नी ने पति के सिर पर ईंट मार दी जिससे उसकी मौत हो गयी।पति बहुत ही क्रूर था और कमरे में बंद करके मारता-पीटता था। पुलिस के अनुसार, महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ है। 

Shahjahanpur Murder: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में खाने को लेकर हुए विवाद के बाद कथित रूप से ईंट मारकर अपने पति की हत्या करने वाली महिला को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) अशोक कुमार मीणा ने बताया कि थाना रोजा अंतर्गत हथौड़ा गांव में रहने वाले सतपाल (45) का बृहस्पतिवार को अपनी पत्नी से खाने को लेकर कुछ विवाद हो गया, जिसके बाद पति ने पत्नी की डंडों से पीट दिया। दोनों के बीच हुई मारपीट में पत्नी ने पति के सिर पर ईंट मार दी जिससे उसकी मौत हो गयी।

 

उन्होंने बताया कि महिला ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसका पति बहुत ही क्रूर था और उसे कमरे में बंद करके मारता-पीटता था। अधिकारी के मुताबिक, बृहस्पतिवार को दोनों के बीच फिर से विवाद हुआ, जिसमें महिला ने पहले अपने पति को डंडे से पीटा और उसके बाद ईट मार कर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी महिला गायत्री देवी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार, महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ है। 

Web Title: Shahjahanpur Murder Dispute over food husband beats wife with sticks wife hits back with brick death up police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे