शाहजहांपुरः मां ने 2 साल के बेटे को जहर देकर खुद खाया, मां की मौत और जिंदगी से जूझ रहा बेटा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 21, 2025 17:01 IST2025-06-21T17:00:16+5:302025-06-21T17:01:15+5:30

एसपी ने बताया कि इसके बाद पुलिस को सूचना दिए बगैर परिजन मां-बेटे को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मां को मृत घोषित कर दिया जबकि बच्चे को उसकी गंभीर हालत के चलते राजकीय मेडिकल कॉलेज भेज दिया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।

Shahjahanpur Mother poisoned her 2-year-old son then ate it herself mother is dead and son is struggling for life | शाहजहांपुरः मां ने 2 साल के बेटे को जहर देकर खुद खाया, मां की मौत और जिंदगी से जूझ रहा बेटा

सांकेतिक फोटो

Highlightsपुलिस ने शनिवार को बताया कि बच्चे का उपचार किया जा रहा है।मृत महिला का पति घर पर नहीं है और उसे बुलाया गया है।

शाहजहांपुरः शाहजहांपुर जिले के मदनापुर थानाक्षेत्र के एक गांव में कथित तौर पर पारिवारिक विवाद के चलते एक महिला ने अपने दो वर्षीय बेटे को जहरीला पदार्थ खिलाने के बाद स्वयं भी उसका सेवन कर लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को बताया कि बच्चे का उपचार किया जा रहा है।

 

पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने बताया कि थाना मदनापुर अंतर्गत दौलतपुर गांव निवासी रामा देवी (30) का पति हरियाणा में नौकरी करता है। उन्होंने बताया कि आज सुबह घर में रामा देवी का उसके परिवार की एक महिला से कुछ वाद-विवाद हो गया, जिसके बाद उसने पहले अपने दो वर्षीय बेटे निशांत को जहरीला पदार्थ खिलाया और बाद में स्वयं भी खा लिया।

एसपी ने बताया कि इसके बाद पुलिस को सूचना दिए बगैर परिजन मां-बेटे को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मां को मृत घोषित कर दिया जबकि बच्चे को उसकी गंभीर हालत के चलते राजकीय मेडिकल कॉलेज भेज दिया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। द्विवेदी ने बताया कि मृत महिला का पति घर पर नहीं है और उसे बुलाया गया है।

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक पूछताछ में घरेलू विवाद की ही जानकारी सामने आयी है। उन्होंने कहा कि पुलिस को मामले की बारीकी से जांच करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

Web Title: Shahjahanpur Mother poisoned her 2-year-old son then ate it herself mother is dead and son is struggling for life

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे