शाहजहांपुरः अपहृत युवती को मुक्त कराने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से किया हमला, लड़की को छुड़ाए, जानें मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 18, 2021 09:19 PM2021-10-18T21:19:36+5:302021-10-18T21:20:41+5:30

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले का मामला है। हमलावरों ने पुलिस की गाड़ी तोड़ दी तथा उसके चालक मुकेश सिंह को पीट-पीट कर घायल कर दिया।

Shahjahanpur kidnapped girl villagers attacked police dal sticks rescue uttar pradesh crime case | शाहजहांपुरः अपहृत युवती को मुक्त कराने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से किया हमला, लड़की को छुड़ाए, जानें मामला

एकाएक हुए हमले में पुलिसकर्मियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई।

Highlights25 वर्षीय युवती के अपहरण का मुकदमा दर्ज हुआ था।ग्रामीणों ने पुलिस दल पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।चालक मुकेश सिंह को पीट-पीट कर घायल कर दिया।

शाहजहांपुरः उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में सोमवार को एक अपहृत युवती को मुक्त कराने गयी हरदोई जिले की पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया और युवती को भी छुड़ा ले गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

 

 

हरदोई जिले के पुलिस अधिकारी किरण पाल सिंह ने सोमवार को यहां बताया कि उनके जिले के हरपालपुर थाने में एक माह पूर्व 25 वर्षीय युवती के अपहरण का मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस को पता लगा था कि वह युवती शाहजहांपुर के कांट थाना क्षेत्र स्थित कुर्रिया कलां गांव में मौजूद है। उन्होंने बताया कि इस जानकारी पर वह पुलिस बल के साथ आज सुबह कुर्रिया कलां गांव पहुंचे और आरोपी मोहित के घर से युवती को बरामद कर लिया लेकिन जब वह युवती को साथ ले जाने लगे तभी ग्रामीणों ने पुलिस दल पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

सिंह ने बताया कि एकाएक हुए हमले में पुलिसकर्मियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। उन्होंने बताया कि इसी बीच हमलावर बरामद युवती को भी पुलिस के कब्जे से छुड़ा ले गए । उन्होंने बताया कि हमलावरों ने पुलिस की गाड़ी तोड़ दी तथा उसके चालक मुकेश सिंह को पीट-पीट कर घायल कर दिया।

कांट थाने के प्रभारी राजेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि हरदोई पुलिस के दारोगा किरण पाल सिंह की तहरीर पर हत्या का प्रयास, बलवा, सरकारी कार्य में बाधा डालना आदि गंभीर आरोपों में 12 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

पंजाब : जालंधर में पुलिस निरीक्षक की कार की चपेट में आने से एक लड़की की मौत

पंजाब के जालंधर जिले के एक गांव में सोमवार को पुलिस निरीक्षक की कार द्वारा कथित रूप से कुचले जाने के बाद एक लड़की की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गई। अधिकारियों के मुताबिक आरोपी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह घटना जालंधर-फगवाड़ा राजमार्ग पर धनोवली गांव की है।

दोनों लड़कियां राजमार्ग पर सड़क किनारे खड़ी थीं कि तभी पुलिस निरीक्षक अमृत पाल सिंह की कार ने उनको कुचल दिया, जिससे एक लड़की की मौके पर ही मौत हो गई। मृत लड़की की पहचान नवजोत कौर के रूप में हुई है जोकि एक स्थानीय कार शोरूम में काम करती थी।

जालंधर में पंजाब सशस्त्र पुलिस मुख्यालय में तैनात आरोपी अमृत पाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। इंटरनेट और सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी पुलिस अधिकारी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने के अलावा राजमार्ग पर यातायात बाधित कर दिया।

Web Title: Shahjahanpur kidnapped girl villagers attacked police dal sticks rescue uttar pradesh crime case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे