शादी का झांसा देकर दो महिलाओं से बनाए शारीरिक संबंध, कई महीने तक हुआ शोषण

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: April 20, 2019 08:57 AM2019-04-20T08:57:44+5:302019-04-20T08:57:44+5:30

महिलाओं को शादी का झांसा देकर बलात्कार किए जाने के मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र के नागपुर के दो इलाकों की घटना।

Sexual relations with two women by making fake promise of marriage, exploitation for several months | शादी का झांसा देकर दो महिलाओं से बनाए शारीरिक संबंध, कई महीने तक हुआ शोषण

शादी का झांसा देकर दो महिलाओं से बनाए शारीरिक संबंध, कई महीने तक हुआ शोषण

महाराष्ट्र के नागपुर शहर के जरीपटका व मानकापुर इलाके में महिलाओं को शादी का झांसा देकर बलात्कार किए जाने के मामले सामने आए हैं. पहली घटना मानकापुर इलाके की है. तीन साल पहले 1 अप्रैल 2016 में मानकापुर निवासी 34 वर्षीय महिला से आरोपी संदीप सिंह गुरुतेजसिंह भाटी (32) की पहचान हुई थी. इसके बाद दोनों की मित्रता प्रेम संबंधों में बदल गई.

संदीप सिंह महिला को शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाने लगा. इस बीच नारी रोड, गुरुतेगबहादुर नगर निवासी संदीप सिंह ने महिला को ब्लैकमेल कर 35 हजार रुपए भी ऐंठ लिए. इस तरह 15 मार्च 2019 तक संदीप सिंह महिला से बलात्कार करता रहा. पीडि़त महिला की शिकायत पर मानकापुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 328, 376, 377 व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

दूसरी वारदात जरीपटका के तहत हुई. जरीपटका की 34 वर्षीय महिला के हिलटॉप सोसायटी, दाभा निवासी आरोपी चंद्रकांत बालाराम घोड़ेस्वार से (36) से प्रेम संबंध हो गए. चंद्रकांत ने 20 सितंबर 2018 की रात 8.30 बजे महिला को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए. यह सिलसिला 25 फरवरी 2019 तक चलता रहा.

इसके बाद चंद्रकांत पर शादी के लिए दबाव डालने पर उसने विवाह करने से इनकार कर दिया. फरियादी महिला की शिकायत पर जरीपटका पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Web Title: Sexual relations with two women by making fake promise of marriage, exploitation for several months

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे