मुंबई में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: प्रोडक्शन मैनेजर और कास्टिंग डायरेक्टर हुआ गिरफ्तार

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 22, 2020 08:45 AM2020-01-22T08:45:48+5:302020-01-22T08:45:48+5:30

उस दौरान अख्तर और सयाद ने उनसे दोस्ती कर ली और कहा कि अगर वे बॉलीवुड में काम करना चाहती हैं तो उन्हें कुछ 'समझौते' करने होंगे. आरोपियों ने उन्हें एक विज्ञापन में रोल दिलाने का वादा किया और उसी बातचीत के आधार पर दोनों छात्राएं मुंबई आ गई. यहां उन्हें देह व्यापार में धकेल दिया गया.

Sex racket busted in Mumbai: Production manager and casting director arrested | मुंबई में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: प्रोडक्शन मैनेजर और कास्टिंग डायरेक्टर हुआ गिरफ्तार

मुंबई में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: प्रोडक्शन मैनेजर और कास्टिंग डायरेक्टर हुआ गिरफ्तार

Highlightsसोमवार की रात अंधेरी (पूर्व) के इंपीरियल पैलेस होटल में छापा मारकर प्रोडेक्शन मैनेजर नवीद शरीफ अहमद अख्तर (26) और कास्टिंग डायरेक्टर नवीद सादिक सयाद (22) को गिरफ्तार किया गया. एक सूचना के आधार पर जवानों ने होटल में छापा मारा और तुर्कमेनिस्तान की दो छात्राओं सहित तीन महिलाओं को बचाया.

बॉलीवुड के एक प्रोडक्शन मैनेजर और कास्टिंग डायरेक्टर को तीन महिलाओं को देह व्यापार में धकेलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इन महिलाओं में दो विदेशी छात्राएं भी शामिल हैं. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि मुंबई पुलिस की सामाजिक सेवा शाखा की एक माह में यह चौथी छापेमारी है. उसमें बॉलीवुड से जुड़े देह व्यापार के रैकेट का खुलासा हुआ है.

उन्होंने बताया कि सोमवार की रात अंधेरी (पूर्व) के इंपीरियल पैलेस होटल में छापा मारकर प्रोडेक्शन मैनेजर नवीद शरीफ अहमद अख्तर (26) और कास्टिंग डायरेक्टर नवीद सादिक सयाद (22) को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि एक सूचना के आधार पर जवानों ने होटल में छापा मारा और तुर्कमेनिस्तान की दो छात्राओं सहित तीन महिलाओं को बचाया. पूछताछ में पता चला कि तुर्कमेनिस्तान की नागरिक छात्र वीजा पर भारत आई थीं और पुणे के एक कॉलेज में पढ़ती थीं. ये छात्राएं शूटिंग के लिए शहर में आई थीं.

उस दौरान अख्तर और सयाद ने उनसे दोस्ती कर ली और कहा कि अगर वे बॉलीवुड में काम करना चाहती हैं तो उन्हें कुछ 'समझौते' करने होंगे. आरोपियों ने उन्हें एक विज्ञापन में रोल दिलाने का वादा किया और उसी बातचीत के आधार पर दोनों छात्राएं मुंबई आ गई. यहां उन्हें देह व्यापार में धकेल दिया गया.

उन्होंने बताया कि तीसरी पीडि़ता एक मॉडल है. उसे वर्सोवा की एक महिला ने इस धंधे में धकेला था. आरोपी एक महिला के बदले 40 हजार रुपए लेते थे. आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

English summary :
Sex racket busted in Mumbai: Production manager and casting director arrested


Web Title: Sex racket busted in Mumbai: Production manager and casting director arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे