बिहार में सड़क दुर्घटनाओं में सात लोगों की मौत, 15 घायल

By भाषा | Published: February 23, 2020 10:52 PM2020-02-23T22:52:35+5:302020-02-23T22:52:35+5:30

हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि कार में सवार छह लोगों में से पांच एक ही परिवार के थे जबकि एक अन्य पारिवारिक मित्र था। अधिकारी ने बताया कि इनमें से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। तीन घायलों को दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Seven killed, 15 injured in road accidents in Bihar | बिहार में सड़क दुर्घटनाओं में सात लोगों की मौत, 15 घायल

तीन घायलों को दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Highlightsदो सड़क दुर्घटनाओं में एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत सात लोगों की मौत हो गईककरघाटी गांव के पास एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

 बिहार के रोहतास और दरभंगा जिलों में रविवार को हुई दो सड़क दुर्घटनाओं में एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत सात लोगों की मौत हो गई जबकि 15 अन्य घायल हो गए। दरभंगा जिले के पुलिस उपाधीक्षक अनोज कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग-57 पर ककरघाटी गांव के पास एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि कार में सवार छह लोगों में से पांच एक ही परिवार के थे जबकि एक अन्य पारिवारिक मित्र था। अधिकारी ने बताया कि इनमें से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। तीन घायलों को दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान राजू झा (45), उनकी मां रेखा देवी (75) और बहन मधु कुमारी (22) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि हादसे में झा की पत्नी, उनका तीन वर्षीय बेटा और पारिवारिक मित्र घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि परिवार के लोग बच्चे का जन्मदिन मनाने के लिए मुजफ्फरपुर से सहरसा में अपने पैतृक गांव जा रहे थे।

एक अन्य दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर औवा गांव के पास हुई। इसमें यात्रियों को लेकर जा रही बस संतरों से लदे हुए एक ट्रक से जा टकरायी। दुर्घटना में एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई जबकि कई यात्री घायल हो गए। रोहतास जिले में शिवसागर पुलिस थाने के एसएचओ सत्येंद्र सत्यार्थी ने बताया कि इस हादसे में मृतकों की पहचान विक्रम पाल (65), रेशमा खातून (55), मुख्तार खान (42), अजित कुमार (38) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि निजी बस भभुआ से सासाराम जा रही थी और विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से जा टकरायी। सासाराम के सिविल सर्जन जर्नादन शर्मा ने बताया कि चार शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले जाये गये है। 

Web Title: Seven killed, 15 injured in road accidents in Bihar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे