Seraikela Murder: अपहरण कर चलती कार में गला घोंटकर हत्या, डॉ. मंडल शव को भालकी जंगल के पास फेंका, वजह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 29, 2024 05:44 PM2024-08-29T17:44:18+5:302024-08-29T17:45:44+5:30

सरायकेला-खरसावां के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मुकेश कुमार लुनायत ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने बृहस्पतिवार सुबह करीब 10.30 बजे अपराध को अंजाम देने के बाद डॉ. बी. मंडल के शव को पूर्वी सिंहभूम जिले के कोवाली थाना क्षेत्र के भालकी जंगल के पास फेंक दिया था।

Seraikela Murder Kidnapping and strangulation moving car, Dr B Mandal's body thrown near Bhalki forest police | Seraikela Murder: अपहरण कर चलती कार में गला घोंटकर हत्या, डॉ. मंडल शव को भालकी जंगल के पास फेंका, वजह

सांकेतिक फोटो

Highlightsघटना के संबंध में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।घटनास्थल से करीब 34 किलोमीटर दूर शव फेंका गया था।अपराध के दौरान इस्तेमाल की गई कार भी जब्त कर ली गई है। 

सरायकेलाः झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में बृहस्पतिवार को 57 वर्षीय एक व्यक्ति का कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया और चलती कार में उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह घटना राजनगर पुलिस थाने की सीमा में हुई थी। वहीं, इस घटना के संबंध में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।

सरायकेला-खरसावां के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मुकेश कुमार लुनायत ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने बृहस्पतिवार सुबह करीब 10.30 बजे अपराध को अंजाम देने के बाद डॉ. बी. मंडल के शव को पूर्वी सिंहभूम जिले के कोवाली थाना क्षेत्र के भालकी जंगल के पास फेंक दिया था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटनास्थल से करीब 34 किलोमीटर दूर शव फेंका गया था।

यह पूछे जाने पर कि क्या पीड़ित एक योग्य चिकित्सक या ग्रामीण चिकित्सक था, लुनायत ने कहा कि इसकी पुष्टि होना अभी बाकी है लेकिन मंडल के दंत चिकित्सक बेटे के नाम पर ही उनका क्लीनिक पंजीकृत है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।

अधिकारी ने बताया कि हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, हालांकि कोवाली पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ में उन्होंने अपना अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। उन्होंने बताया कि अपराध के दौरान इस्तेमाल की गई कार भी जब्त कर ली गई है। 

Web Title: Seraikela Murder Kidnapping and strangulation moving car, Dr B Mandal's body thrown near Bhalki forest police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे