बीजेपी पूर्व एमएलसी के बंद बंगले के पीछे महिला का शव-विक्षत शव बरामद, पुलिस ने जांच शुरू की
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 31, 2022 02:57 PM2022-12-31T14:57:43+5:302022-12-31T14:58:24+5:30
पुणेः पुलिस ने कहा कि पूर्व एमएलसी कांता नलवाडे के परिवार के सदस्यों को बंगले के परिसर की सफाई के दौरान शव मिला। परिवार के सदस्य कभी-कभार ही इस बंगले में रहने के लिए आते हैं।

शव की पहचान कर ली जाएगी। मामले की जांच जारी है।
पुणेः महाराष्ट्र के सतारा जिले के एक गांव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व विधान पार्षद (एमएलसी) के बंद बंगले के पीछे महिला का आंशिक रूप से दबा हुआ शव-विक्षत शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने कहा कि पूर्व एमएलसी कांता नलवाडे के परिवार के सदस्यों को बंगले के परिसर की सफाई के दौरान शव मिला। परिवार के सदस्य कभी-कभार ही इस बंगले में रहने के लिए आते हैं। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “बंगले के पिछले हिस्से में एक महिला का आंशिक रूप से दबा हुआ क्षत-विक्षत शव मिला है।
परिवार के सदस्य जब शुक्रवार को सफाई करने के लिए वहां पहुंचे तो उन्हें यह शव दिखाई दिया।” उन्होंने कहा कि परिवार के सदस्यों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और पुलिस ने जांच शुरू कर दी। शव की पहचान की जा रही है।
सतारा जिले के पुलिस अधीक्षक समीर शेख ने कहा, “हमने बंगला परिसर से एक महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद किया है। हम इस मामले की सभी संभावित पहलुओं से जांच कर रहे हैं।” उन्होंने कहा, “जल्द की शव की पहचान कर ली जाएगी। मामले की जांच जारी है।”
उप्र : रेल पटरी पर युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र में रेल पटरी पर एक युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ है। गौरीगंज के प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार ने शनिवार को बताया कि वरना ठीकर गांव के रहने वाले देव तिवारी (28) का क्षत-विक्षत शव 30 दिसंबर की देर शाम पास की रेल पटरी पर मिला। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और मौत की वजह के बारे में जल्द पता लगा लिया जाएगा।