दिनदहाड़े लूटे 13 लाख रुपये के आभूषण और 50 हजार नकदी, दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज से कसेंगे नकेल

By एस पी सिन्हा | Published: January 24, 2022 06:11 PM2022-01-24T18:11:14+5:302022-01-24T18:11:55+5:30

बिहार में पटना के बाकरगंज इलाके में दिनदहाडे़ बेखौफ अपराधियों ने 14 करोड से अधिक का सोना और 14 लाख नगद की लूट लिये थे.

Saran looted jewelery worth Rs 13 lakh and Rs 50000 cash cracked down CCTV footage installed shops | दिनदहाड़े लूटे 13 लाख रुपये के आभूषण और 50 हजार नकदी, दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज से कसेंगे नकेल

बाइक पर सवार दो युवक दुकान में घुसे और कुछ आभूषण दिखाने को कहा.

Highlightsपुलिस आस-पास के दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है. पानापुर बाजार स्थित रोशनी ज्वेलर्स के मालिक ज्ञान यादव आज सुबह दुकान खोली थी. घटना के वक्त दुकान पर उनका 15 वर्षीय भतीजा राजकुमार बैठा हुआ था.

पटनाः बिहार में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में नहीं हिचक रहे हैं. बीते शुक्रवार को राजधानी पटना के बाकरगंज इलाके में हुई सोना लूट कांड का पर्दाफाश अभी पुलिस कर भी नहीं सकी है कि बिहार के सारण जिले में फिर बड़ी लूट हो गई है.

जिले के पानापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पानापुर बाजार स्थित रोशनी ज्वेलर्स नाम की दुकान से आज दिनदहाड़े दो अपराधियों ने 13 लाख रुपये का आभूषण एवं 50 हजार नकदी लूट ली. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. फिलहाल पुलिस आस-पास के दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि पानापुर बाजार स्थित रोशनी ज्वेलर्स के मालिक ज्ञान यादव आज सुबह दुकान खोली थी. जिसके बाद गहनों से भरा बैग और नकदी दुकान में रखकर किसी काम के सिलसिले में गांव की ओर चले गये. घटना के वक्त दुकान पर उनका 15 वर्षीय भतीजा राजकुमार बैठा हुआ था. तभी एक बाइक पर सवार दो युवक दुकान में घुसे और कुछ आभूषण दिखाने को कहा.

राजकुमार बैग से आभूषण निकाल कर दिखाने लगा. इसी दौरान बदमाशों ने पिस्टल दिखा बैग छीन लिया और बाइक से फरार हो गए. जिसके बाद राजकुमार ने बदमाशों का पीछा किया, लेकिन उन्हें पकड नहीं सका. इसकी जानकारी मिलते ही ज्ञान कुमार यादव तत्काल ही दुकान पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि बैग में 300 ग्राम सोना और 50 हजार रुपये नगद था.

यह घटना पानापुर थाना से मात्र 100 मीटर की दूरी पर घटित हुई है. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज पुलिस खंगाल रही है. उधर, दिनदहाड़े हुए इस घटना को लेकर दुकानदारों एवं व्यवसायियों के साथ आम लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति काफी आक्रोश है.

यहां बता दें कि बीते शुक्रवार को राजधानी पटना के बाकरगंज इलाके में दिनदहाडे़ बेखौफ अपराधियों ने 14 करोड से अधिक का सोना और 14 लाख नगद की लूट लिये थे. इस घटना के विरोध में सर्राफा कारोबारियों ने शनिवार को अपनी-अपनी दुकाने बंद रखी थी. डकैती कांड को लेकर सर्राफा कारोबारियों का गुस्सा चरम पर है. पुलिस और प्रशासन की व्यवस्थाओं को लेकर सर्राफा कारोबारी पूरी तरह से आग बबूला हैं.

Web Title: Saran looted jewelery worth Rs 13 lakh and Rs 50000 cash cracked down CCTV footage installed shops

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे