सारणः पिकअप वैन का अगला टायर फटने के बाद चालक ने नियंत्रण खोया?, 5 की मौत और 18 घायल
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 16, 2025 13:05 IST2025-06-16T13:02:58+5:302025-06-16T13:05:33+5:30
Saran: सारण के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कुमार आशीष ने कहा, "यह घटना सोमवार सुबह करीब छह बजे नयागांव इलाके के पास हुई, जब कई यात्रियों को ले जा रही एक पिकअप वैन का अगला टायर फटने के बाद उसने नियंत्रण खो दिया।"

file photo
Saran:बिहार के सारण जिले में सोमवार को टायर फटने से एक पिकअप वैन के पलट जाने से पांच लोगों की मौत हो गई और कम से कम 18 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना जिले के नयागांव इलाके के पास हुई। पुलिस मृतकों और घायलों की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है। सारण के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कुमार आशीष ने कहा, "यह घटना सोमवार सुबह करीब छह बजे नयागांव इलाके के पास हुई, जब कई यात्रियों को ले जा रही एक पिकअप वैन का अगला टायर फटने के बाद उसने नियंत्रण खो दिया।"
एएसपी ने स्थानीय लोगों के हवाले से बताया कि चालक ने वाहन को नियंत्रित करने की कोशिश की लेकिन वाहन सड़क से उतर गया और पलट गया जिससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पीड़ितों को नजदीकी अस्पताल ले गई।
एसएसपी ने बताया कि एक अन्य पीड़ित की इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि कम से कम 18 घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। एसएसपी ने कहा, "हम मृतकों की पहचान का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।" उन्होंने बताया कि वाहन चालक को भी चोटें आई हैं। मामले की जांच जारी है।
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में दो ट्रकों की टक्कर में खलासी की मौत
सुलतानपुर में दो ट्रकों की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना रविवार रात 11 बजे गोसाईगंज थाना क्षेत्र में टांडा-बांदा राजमार्ग पर सेमरी मोड़ के पास हुई जब दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई।
थाना प्रभारी राम आशीष उपाध्याय ने बताया हादसे में एक ट्रक का खलासी सनी प्रजापति (18) गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर पहुंची टीम ने प्रजापति को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।