सारणः पिकअप वैन का अगला टायर फटने के बाद चालक ने नियंत्रण खोया?, 5 की मौत और 18 घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 16, 2025 13:05 IST2025-06-16T13:02:58+5:302025-06-16T13:05:33+5:30

Saran: सारण के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कुमार आशीष ने कहा, "यह घटना सोमवार सुबह करीब छह बजे नयागांव इलाके के पास हुई, जब कई यात्रियों को ले जा रही एक पिकअप वैन का अगला टायर फटने के बाद उसने नियंत्रण खो दिया।"

Saran Driver lost control front tyre pickup van burst 5 dead and 18 injured BIHAR POLICE | सारणः पिकअप वैन का अगला टायर फटने के बाद चालक ने नियंत्रण खोया?, 5 की मौत और 18 घायल

file photo

Highlightsलोगों के हवाले से बताया कि चालक ने वाहन को नियंत्रित करने की कोशिश की।वाहन चालक को भी चोटें आई हैं। मामले की जांच जारी है।कम से कम 18 घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Saran:बिहार के सारण जिले में सोमवार को टायर फटने से एक पिकअप वैन के पलट जाने से पांच लोगों की मौत हो गई और कम से कम 18 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना जिले के नयागांव इलाके के पास हुई। पुलिस मृतकों और घायलों की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है। सारण के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कुमार आशीष ने कहा, "यह घटना सोमवार सुबह करीब छह बजे नयागांव इलाके के पास हुई, जब कई यात्रियों को ले जा रही एक पिकअप वैन का अगला टायर फटने के बाद उसने नियंत्रण खो दिया।"

एएसपी ने स्थानीय लोगों के हवाले से बताया कि चालक ने वाहन को नियंत्रित करने की कोशिश की लेकिन वाहन सड़क से उतर गया और पलट गया जिससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पीड़ितों को नजदीकी अस्पताल ले गई।

एसएसपी ने बताया कि एक अन्य पीड़ित की इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि कम से कम 18 घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। एसएसपी ने कहा, "हम मृतकों की पहचान का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।" उन्होंने बताया कि वाहन चालक को भी चोटें आई हैं। मामले की जांच जारी है।

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में दो ट्रकों की टक्कर में खलासी की मौत

सुलतानपुर में दो ट्रकों की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना रविवार रात 11 बजे गोसाईगंज थाना क्षेत्र में टांडा-बांदा राजमार्ग पर सेमरी मोड़ के पास हुई जब दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई।

थाना प्रभारी राम आशीष उपाध्याय ने बताया हादसे में एक ट्रक का खलासी सनी प्रजापति (18) गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर पहुंची टीम ने प्रजापति को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Web Title: Saran Driver lost control front tyre pickup van burst 5 dead and 18 injured BIHAR POLICE

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे