स्कूल कैंपस में छात्र को दौड़ा-दौड़ा कर सात ने चाकूओं से गोदा, घटना से पहले आरोपियों ने कट्टा से केक काटकर वीडियो वायरल किया

By एस पी सिन्हा | Published: September 27, 2022 05:06 PM2022-09-27T17:06:10+5:302022-09-27T17:07:42+5:30

बिहारः आक्रोशित लोगों ने जलालपुर हाई स्कूल में तोड़फोड़ और हंगामा भी किया। मृतक छात्र जलालपुर थाना क्षेत्र के भटकेसरी गांव निवासी टुनटुन तिवारी का पुत्र आदित्य कुमार था।

Saran 7 persons student ran knives murder school campus incident accused made video viral cutting cake katta bihar police | स्कूल कैंपस में छात्र को दौड़ा-दौड़ा कर सात ने चाकूओं से गोदा, घटना से पहले आरोपियों ने कट्टा से केक काटकर वीडियो वायरल किया

आपसी रंजिश में स्कूल के ही नाबालिग छात्रों ने मिलकर आदित्य की चाकू से गोदकर हत्या कर दी।

Highlights आरोपियों ने कट्टा से केक काटकर वीडियो और बनाया और जलालपुर में खेल होने का संदेश भी लिखा था। माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आपसी रंजिश में स्कूल के ही नाबालिग छात्रों ने मिलकर आदित्य की चाकू से गोदकर हत्या कर दी।

पटनाः बिहार में सारण (छपरा) जिले जलालपुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देनेवाली घटना को अंजाम दिया गया हैं। यहां जलालपुर में दसवीं के छात्र आदित्य की हत्या ने सबको अंदर से हिला कर रख दिया है।

कहा जा रहा है कि एक खास समुदाय के सात लडकों ने पूर्व नियोजित साजिश के तहत आदित्य को सोमवार को स्कूल कैंपस में दौड़ा-दौड़ा कर चाकू से गोद डाला। घटना से ठीक पहले आरोपियों ने कट्टा से केक काटकर वीडियो और बनाया और जलालपुर में खेल होने का संदेश भी लिखा था। इस घटना ने सबको आंदोलित कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

सोशल मीडिया में मामला तूल पकड़ने के बाद कारण के एसपी संतोष कुमार ने बताया कि यह मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा था, जिसे लेकर छात्र के दो गुटों के बीच झंझट हुआ और चाकू मारकर आदित्य की हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा कि मामले को कुछ लोग संप्रदायिक रंग देना चाहते हैं जिसे प्रशासन बर्दाश्त नहीं करेगा।

जो भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, आदित्य के परिजन अब इस मामले के आरोपियों के लिए फांसी की सजा की मांग कर रहे हैं। आरोप है कि आपसी रंजिश में स्कूल के ही नाबालिग छात्रों ने मिलकर आदित्य की चाकू से गोदकर हत्या कर दी।

इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जलालपुर हाई स्कूल में तोड़फोड़ और हंगामा भी किया। मृतक छात्र जलालपुर थाना क्षेत्र के भटकेसरी गांव निवासी टुनटुन तिवारी का पुत्र आदित्य कुमार था। आरोप है कि एक खास समुदाय के सात लड़कों ने स्कूल कैंपस में दौड़ा-दौड़ा कर चाकू से गोद डाला था। जिससे जख्मी आदित्य की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद गांव में पुलिस लगातार कैंप कर रही है।

Web Title: Saran 7 persons student ran knives murder school campus incident accused made video viral cutting cake katta bihar police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे