सांगलीः 18 मई को रात 10 बजे फिल्म देखने जाने की योजना, फ्लैट में ले जाकर नशीला पेय पिलाया?, बेलगावी की रहने वाली एमबीबीएस छात्रा से दो सहपाठी और मित्र ने किया सामूहिक रेप

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 23, 2025 14:07 IST2025-05-23T14:06:31+5:302025-05-23T14:07:22+5:30

घटना 18 मई को हुई, जब छात्रा और आरोपियों ने रात करीब 10 बजे थिएटर में फिल्म देखने जाने की योजना बनायी।

Sangli Plan go to watch movie May 18 at 10 pm taken flat given intoxicating drinks MBBS student from Belgaum gangraped 2 classmates and 1 friend | सांगलीः 18 मई को रात 10 बजे फिल्म देखने जाने की योजना, फ्लैट में ले जाकर नशीला पेय पिलाया?, बेलगावी की रहने वाली एमबीबीएस छात्रा से दो सहपाठी और मित्र ने किया सामूहिक रेप

सांकेतिक फोटो

Highlightsफिल्म देखने से पहले आरोपी छात्रा को एक फ्लैट में ले गए। आरोपियों ने छात्रा को नशीला पेय पिलाया, जिससे उसे चक्कर आने लगे।तीनों बीस से बाइस साल के बीच की उम्र के हैं।

मुंबईः महाराष्ट्र के सांगली जिले में तीसरे वर्ष की एक एमबीबीएस छात्रा से उसके दो सहपाठियों और उनके एक मित्र द्वारा कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जो पुणे, सोलापुर और सांगली के रहने वाले हैं। एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें 27 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। यह घटना 18 मई को हुई, जब छात्रा और आरोपियों ने रात करीब 10 बजे थिएटर में फिल्म देखने जाने की योजना बनायी।

फिल्म देखने से पहले आरोपी छात्रा को एक फ्लैट में ले गए। अधिकारी ने बताया कि नशे की हालत में आरोपियों ने छात्रा को एक नशीला पेय पिलाया, जिससे उसे चक्कर आने लगे। इसके बाद तीनों ने उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया और धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो गंभीर अंजाम भुगतने होंगे। तीनों बीस से बाइस साल के बीच की उम्र के हैं।

पीड़िता मूल रूप से कर्नाटक के बेलगावी की रहने वाली है। घटना के बाद उसने अपने माता-पिता को पूरी बात बताई, जिसके बाद उन्होंने विश्रामबाग पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की सामूहिक दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता के बयान का भी विश्लेषण कर रही है तथा मामले में आगे की जांच जारी है।

शादी समारोह के दौरान युवक की गोली मारकर हत्या

देवरिया के खजुरी करौता गांव में एक शादी समारोह के दौरान एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) दीपक शुक्ला ने बताया कि "गांव में कुशीनगर जिले से आई बारात में शामिल रामपुर झुरिया निवासी राजन यादव (30) को गोली लगी और वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा।

अचानक हुई गोलीबारी से भगदड़ मच गई और मेहमान बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे।" सीओ ने बताया कि घायल राजन यादव को तुरंत इलाज के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

शुक्ला ने बताया, "प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इस घातक गोलीबारी के पीछे पुरानी रंजिश हो सकती है। राजन यादव का कुशीनगर में ही किसी से विवाद है। घटना उसी से जुड़ी होने की आशंका है।" उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले में एसओजी समेत तीन टीमें लगाई गई हैं।

कर्नाटक: पारिवारिक विवाद के चलते व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

कर्नाटक के मंगलुरु में पारिवारिक विवाद के चलते 50 वर्षीय व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई, जबकि इस घटना में उसके दो बेटे घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। घटना बुधवार देर रात को मंगलुरु ग्रामीण थाना क्षेत्र के वलाचिल इलाके में हुई। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान वामंजूर निवासी सुलेमान के रूप में हुई है।

हमले में सुलेमान के बेटे रियाब और सियाब घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, आरोपी मुस्तफा (30) सुलेमान का रिश्तेदार है, जिसकी शादी सुलेमान ने आठ महीने पहले तय करवाई थी। लेकिन मुस्तफा और उसकी पत्नी के बीच अनबन के कारण दोनों पक्षों में तनाव बढ़ गया था।

मुस्तफा द्वारा अपशब्द कहे जाने के बाद 22 मई की रात करीब 9:30 बजे सुलेमान अपने दोनों बेटों के साथ मुस्तफा के घर पहुंचे। बातचीत के बाद जब तीनों वहां से लौट रहे थे, तभी मुस्तफा अचानक घर से बाहर आया और सुलेमान के गले पर चाकू से वार कर दिया। उसके बाद उसने दोनों बेटों पर भी हमला किया, जिसमें एक को छाती में और दूसरे को हाथ पर चोट लगी।

स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जनप्रिय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने सुलेमान को मृत घोषित कर दिया। दोनों बेटों का अस्पताल में इलाज हो रहा है। पुलिस ने बताया कि मंगलुरु ग्रामीण थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी मुस्तफा को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है। 

Web Title: Sangli Plan go to watch movie May 18 at 10 pm taken flat given intoxicating drinks MBBS student from Belgaum gangraped 2 classmates and 1 friend

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे